UP Panchayat Elections: यूपी में तेज धूप में भी वोटरों का जोश हाई, कन्नौज में 110 तो इटावा में 100 साल की बुजूर्ग ने डाला वोट

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश में गांव की सरकार के गठने के लिये हो रहे पंचायत चुनाव में आज दूसरे चरण की वोटिंग जारी है। तेज धूप के बावजूद भी यूपी के मतदाताओं का जोश ऊंचा बना हुआ है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये यूपी में चल रही वोटिंग से जुड़ा ताजा अपडेट

वोटिंग के लिये हर आयु वर्ग के लोगों में दिख रहा जोश
वोटिंग के लिये हर आयु वर्ग के लोगों में दिख रहा जोश


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये आज दूसरे चरण का मतदान जोरों पर है। कोरोना संकट से उपजे भय के बावजूद भी लोगों में वोटिंग के प्रति खास उत्साह देखने को मिल रहा है। यूपी में चिलचिलाती धूप के बीच भी वोटर्स में खासा जोश है, वे गर्मी के बावजूद भी कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। वोटिंग को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये हैं। 

उत्तर प्रदेश में गांव की सरकार बनाने के लिये 20 जिलों में आज  दूसरे चरण का मतदान शुरू होते ही मतदाताओं की भीड़ देखी गई। हालांकि दोपहर में गर्मी के चलते कुछ स्थानों पर वोटिंग में कमी की खबरें हैं लेकिन इसके बावजूद भी वोटरों का उत्साह हाई दिखाई दे रहा है। वोटिंग शुरू होने के बाद पहले चार घंटे के अंदर 22 फीसदी से अधिक मतदान दर्ज किया गया। मतदान के लिये हर आयु वर्ग के लोग सामने आ रहे हैं।   

कन्नौज के एक बूथ पर 110 वर्षीय बुजूर्ग महिला लौंगश्री ने मतदान किया। दूसरी तरफ इटावा में भी 100 वर्षीया बैकुंडी देवी ने वोट डालकर सभी को मतदान के लिये प्रेरित किया। राज्य के 20 के लिये सामने आते देखा गया। 

110 वर्षीय बुजूर्ग महिला लौंगश्री ने कन्नौज के प्राथमिक विद्यालय नगला चौधरी में वोटिंग की। इटावा के जसवन्तनगर के ग्राम राजपुर बूथ पर 100 वर्षीया बैकुंडी देवी और 98 वर्षीया रामश्री ने अपना वोट डाला। 

इटावा के सैफई में पूर्स सीएम मुलायम सिंह यादव के परिजनों ने वोटिंग की। सैफई में बदायूं से पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव, उनके पिता अभय राम सिंह यादव और शिवपाल सिंह यादव के बेटे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव ने भी मतदान किया।










संबंधित समाचार