महराजगंज: गांव की सरकार के लिये चुनावी महासमर की आज निर्णायक रात, अंतिम दांव आजमाने में जुटे प्रत्याशी

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये कल वोटिंग होनी है। ऐसे में आज की रात चुनावी महासमर के लिये बेहद खास मानी जा रही है। मैदान में उतरे प्रत्याशी हर दांव आजमाने में लगे हैं। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

पंचायत चुनाव में अंतिम दांव आजमाने में जुटे प्रत्याशी
पंचायत चुनाव में अंतिम दांव आजमाने में जुटे प्रत्याशी


फरेंदा (महाराजगंज: उत्तर प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का चुनाव प्रचार थम चुका है और कल मतदान होना है। मतदान से पहले चुनावी समर में खड़ा हर उम्मीदवार अपना अंतिम दांव आजमा रहा है। चुनावी महासमर के लिये महत्वपूर्ण आज की रात हर उम्मीदवार वोटरों के पनाह में होगा और हर हाल में उसे वोट के लिये लुभाने की कोशिश करेगा। 

महराजगंज में भी कल वोटिंग होना है। चुनावी अखाड़े में उतरे प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं से जनसंपर्क कर उन्हें रिझाने की हर तरह की अंतिम कोशिशें की जा रही है। हालांकि यह बेहद गोपनीय और गुपचुप तरीके से हो रहा है। उम्मीदवार वोटरों को अपने समर्थन में मतदान करने की अपील करने में जुटा है।

इस चुनावी महासमर में अलग-अलग पदों के लिए दर्जनों प्रत्याशी मैदान में है और आज वे अपना अंतिम दांव आजमा रहे हैं। हर कोई जानता है कि जीत किसी एक की ही होनी है, ऐसे में हर दांव खेलने के लिये आज की रात निर्णायक और महत्वपूर्ण है। जो प्रत्याशी लोगों के मन को टटोल कर उनकी मनोदशा को भांपकर हर तरह के हथकंडे अपनाकर अपने पक्ष में मतदान कराने में सफल होगा, जीत का सेहरा भी उसी के सर बंधेगा। 

चुनाव के इस समर में हर प्रत्याशी यही सोच रहा है कि बाजी जो अभी तक जीती न हारी, उसका परिणाम क्या होगा। अपनी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हर प्रत्याशी के लिए भी आज की रात अंतिम और आज की रात भारी पड़ रही है, उसे बी इस बात का भय है कि हो न हो रातों-रात उसका समीकरण उलझ जाये और उसके वोटों में कोई और सेंध लगा ले।










संबंधित समाचार