महराजगंज: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की व्यापक तैयारियों में जुटे अफसर, ताबड़तोड़ बैठकों का दौर, लिए गए ये अहम फैसले

डीएन संवाददाता

त्रिस्तरी पंचायत चुनाव के मद्देनजर अफसर भी चुनावी रंग में रंगने लगे हैं। जनपद में प्रशासन द्वारा बैठकों का लगातार आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को कई अहम फैसले लिये गये। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

कलेक्टर सभागार में अधिकारियों की बैठक
कलेक्टर सभागार में अधिकारियों की बैठक


महराजगंज: त्रिस्तरी पंचायत चुनाव के मद्देनजर जनपद का पूरा प्रशासनिक अमला और अफसर चुनावी भागदौड़ में जुट गये हैं। मंगलवार को कलेक्टर सभागार में बैठक के दौरान जिला प्रशासन द्वारा चुनाव शांतिपूर्ण कराने को लेकर कई अहम फैसले लिए गये। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: पंचायत चुनाव समेत इन बड़े मुद्दों पर प्रमुख सचिव की अफसरों संग वीडियो कांफ्रेंसिंग, हुई ये बातें

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा जिला स्तर पर आगामी त्रिस्तरिय चुनाव से पूर्व होने वाली तैयारियों के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। सार्वजनिक स्थानों पर लाइसेंसी असलहों के साथ खुले प्रदर्शन पर अंकुश एवं काफिलों पर रोक लगाने,  वान्छित अपराधियों की गिरफ्तारी किया,अवैध शराब बनाने की भट्ठियों को बंद कराने जैसे कई अवैध कार्यों को रोकने के लिये अभियान चलाया जाने का निर्णय लिया गया।

इसके साथ ही पुरानी जमानत का निरस्त कराया जाना। धारा 107/116 दंप्रसं के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने, अवैध शस्त्रों की बरामदगी संबन्धी अभियान चलाने, हिस्ट्रिशीटर की चैकिंग किया जाना इत्यादि के संम्बन्ध में उचित कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: जानिये कब आयेगी पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची? आपत्तियों और निस्तारण से जुड़ी हर जानकारी के लिये पढ़ें ये खबर

आगामी पंचायत चुनाव के लिये अनुकूल व प्रभावी परिवेश का निर्माण करने, भय मुक्त वातावरण में सकुशल चुनाव संम्पन्न कराने हेतु की गई समीक्षा  बैठक में कई निर्देश भी दिये गये।
बैठक में जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार, एसपी प्रदीप गुप्ता, सीडीओ गौरव सिंग सेगरवाल, समेत सभी अधिकारी मौजूद रहे। 










संबंधित समाचार