महराजगंजः पीड़ित परिवार ने लगाया कोल्हुई थानेदार पर पैसों की डिमांड का आरोप, कहा- न्याय मांगने पर थाने से भगाया

डीएन ब्यूरो

जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र के पीड़ित परिवार ने कोल्हुई पुलिस पर न्याय मांगने पर थाने से भागने और पैसों की डिमांड का आरोप लगाया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



महराजगंजः जिले के कोल्हुई थानेदार पर एक पीड़ित परिवार ने पैसों की डिमांड का आरोप लगाया है। पीड़ित परिवार आरोप लगाया है न्याय मांगने पर उन्हें जबरन थाने से डांट-फटकाकर भगा दिया जा रहा है।

कोल्हुई थाना अंतर्गत धरैची गांव निवासी सर्वदेव ने बताया कि 24 नवंबर की रात को उनके घर पर गांव के आधा दर्जन दबंग लोगों ने रात में उनके घर में घुसकर लाठी डंडा से मार पीट शुरू की जिससे उनका और उनकी पत्नी का सिर फट गया, लोगों ने बीच बचाव कर अस्पताल पहुंचाया जहा हालत गंभीर देख उन्हें महराजगंज रेफर कर दिया गया।

पीड़ित का आरोप है जब कोल्हुई थाने में तहरीर दी गई तो पुलिस ने जबरदस्ती तहरीर को बदलवा दिया और मामूली धाराओं में कार्रवाई की और मेडिकल रेफर का पेपर भी रख लिया है। जब थाने पर न्याय के लिए जा रहे है तो पुलिस कार्रवाई के बदले उनसे पैसों की डिमांड कर रही है। 

इस मामले में कोल्हुई एस ओ यशवंत चौधरी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि मेडिकल पेपर की फोटोकॉपी उनको दे गई है, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।










संबंधित समाचार