महराजगंज: एक जमीन पर दो पक्षों ने ठोका दावा, राजस्व विभाग ने की पैमाइश, जानिये पूरा मामला
महराजगंज नगर पालिका परिषद के वार्ड 6 में रहने वाले दो पक्षों ने एक ही जमीन पर अपना-अपना दावा ठोका है। शिकायत के बाद जब राजस्व विभाग ने पैमाइश की तो मुद्दा गरमा गया। डाइनामाइट न्यूज पर जानिये पूरा मामला
महराजगंज: नगर पालिका परिषद महराजगंज में वार्ड नं-6 सिविल लाईन मुहल्ला में स्थित जमीन को लेकर दो पक्षों का विवाद गहराता जा रहा है। जमीन पर दोनों पक्षों ने अपना-अपना दावा ठोका है।
समाधान दिवस के मौके पर स्थानीय निवासी अंकुर मणि त्रिपाठी ने अफसरों को दी अपनी तहरीर में कहा है कि उन्होंने चिउरहा-मउपाकड़ के आराजी नंबर 1158 मी रकबा 0.065 हेक्टैयर में से रकबा 0.O22 हेक्टेयर जमीन खातेदार कन्हैया लाल व कृष्णानंद से खरीदी थी। खरीदी गई इस जमीन का बैनामा 3 जून 2022 को कराया गया था।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: जमीन को लेकर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष समेत दो पक्षों में विवाद, पुलिस ने सभी को बुलाया थाना, जानिये पूरा मामला
उक्त जमीन से जुड़ा दूसरा पक्ष मस्जिद कमेटी से जुड़ा हुआ है। मस्जिद कमेटी ने भी इस जमीन पर अपना दावा किया है।
मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर राजस्व कर्मी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल किये।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: लोकसभा चुनाव से पहले एसपी ने किया पुलिस महकमे में फेरबदल, बड़े पैमाने पर चौकी इंचार्जों का तबादला
इस मामले को लेकर अब दोनों पक्षों के लोगों को कोतवाली ले जाया गया है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली में पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों की बातचीच जारी है।