महराजगंज: बस स्टैण्ड पर गलत तरीके से प्राइवेट बसों के सवारी भरने पर 2 बस सीज, 67 वाहनों का चालान, बस संचालकों में हड़कंप

डीएन ब्यूरो

महराजगंज बस स्टेशन के सामने निजी बसों के जबरन सवारी भरने को लेकर एसपी के आदेश पर एआरटीओ ने 2 प्राइवेट बसों को सीज करते हुए 67 वाहनों का चालान कर डाला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: बस स्टेशन के सामने निजी बसों के जबरन सवारी भरने को लेकर एसपी के आदेश पर एआरटीओ ने 2 प्राइवेट बसों को सीज करते हुए 67 वाहनों का चालान कर डाला। इस कार्यवाही से निजी बस संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: फायरब्रांड कप्तान आरपी सिंह रात में उतरे सड़कों पर, खुली मातहतों की पोल..

महराजगंज बस स्टैंड के सामने आए दिन जाम, मारपीट और परिवहन विभाग के घाटे को लेकर आज एआरटीओ ने एसपी के आदेश पर कार्यवाही करते हुए 2 प्राइवेट बस सीज कर डाले औऱ कई कमियां मिलने के कारण 67 गाड़ियों का चालान भी हुआ ।

यह भी पढ़ें | अमेठी: लोगों को जागरुक करने के लिए परिवहन विभाग ने चलाया अभियान, बिना हेलमेट नहीं मिलेगा अब पेट्रोल

जिला प्रशासन के इस कार्यवाही से निजी बस संचालकों में हड़कम्प मचा हुआ है ।










संबंधित समाचार