महराजगंज में मुख्यमंत्री योगी की अभेद्य सुरक्षा, 17 जिलों की फ़ोर्स तैनात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महराजगंज दौरे की चाक-चौबंद व्यवस्था के लिये यहां 17 जिलों की फ़ोर्स ने सुरक्षा की कमान सम्भाल ली है।
महराजगंज: मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ के कल शुक्रवार को महराजगंज आ रहे है। मुख्यमन्त्री के सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था के लिये यहां 17 जिलों की फ़ोर्स ने सुरक्षा की कमान सम्भाल ली है।
सुरक्षा व्यवस्था हेतु प्रतापगढ, इलाहाबाद, कौशाम्बी, फतेहपुर, बांदा, हमिरपुर चित्रकुट, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, चन्दौली, मऊ, बलिया, आजमगढ, देवरिया, कुशीनगर, गोण्डा जनपदों से भारी संख्या में पुलिस बल मंगाये गये है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज में सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया वृक्षारोपण
सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा कैलाश सिंह, पुलिस अधीक्षक पी0टी0एस0 गोरखपुर को सौंपा गया है।
मुख्यमंत्री सुरक्षा में अपर पुलिस अधीक्षक-05, पुलिस उपाधीक्षक-15, प्रभारी निरीक्षक-थानाध्यक्ष-25, उपनिरीक्षक-125, महिला उपनिरीक्षक -10, आरक्षी-800, महिला आरक्षी-70, यातायात उपनिरीक्षक 0-02, यातायात आरक्षी-02, पीएसी-03 कम्पनी, 04 फायर टैन्डर, क्रेन-02 आदि को लगाया गया है। इसके अलावा भारी संख्या में सादे वस्त्रों में अधिकारियों और कर्मचारियों की डियूटी सभी कार्यक्रम स्थलों पर लगायी गयी है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज में शिक्षामित्रों का फूटा गुस्सा, कलेक्ट्रेट ऑफिस का किया घेराव