महराजगंज: राप्ती नदी के किनारे बसे धानी बाजार के लोगों पर मंडराने लगा बाढ़ का खतरा, देखिये डाइनामाइट न्यूज़ से क्या बोली भयभीत जनता

डीएन ब्यूरो

यूपी के महराजगंज जनपद में राप्ती नदी किनारे बसे धानी बाजार के लोग मौसमी बाढ़ के खतरे को लेकर एक बार भयभीत है। स्थानीय जनता ने डाइनामाइट न्यूज़ के साथ दर्द साझा किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट



धानी (महराजगंज): जनपद का धानी बाजार राप्ती नदी किनारे बसा है। नदी में हर साल आने वाली बाढ़ और कटान की समस्या से यहां के लोग फिर एक बार भयभीत है। हालांकि अभी बरसात और बाढ़ के मौसम में समय है, लेकिन यहां के ग्रामीण इस समय भी डरे हुए हैं।

बरसात के समय नदी जिस तरह भयंकर रूप धारण करती है, उससे यहां हमेशा राप्ती नदी का बांध टूटने का खतरा बना रहता है। भयभीत लोगों ने डाइनामाइट न्यूज़ से अपना दर्द साझा करते हुए प्रशासन से बांध की शीघ्र मरम्मत कराने की मांग की है। 

डाइनामाइट न्यूज़ की टीम जब मौके पर पहुंची तो जिला पंचायत सदस्य राहुल शर्मा ने बताया कि यहां के लोग हर बार भीषण बाढ़ की समस्या से जुझते हैं लेकिन प्रशासन समुचित ध्यान नहीं देती। हम लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द बंधे की मरम्मतक कर उसे मजबूत बनाया जाए। 

राहुल शर्मा समेत स्थानीय लोगों का कहना है कि जो काम बरसात के समय किया जाता है, वह काम यदि अभी कर दिया जाए तो कटान को रोका जा सकता है। हम सब इस कटान को रोकने की दिशा में पुख्ता उपाय की मांग को लेकर जिलाधिकारी से मिलने जाएंगे।

लोगों का कहना है कि पिछली बरसात में नदी का कटान इतनी तेजी से हुआ कि बंधे से मात्र 5 मीटर की दूरी ही बची है। यदि बरसात और बाढ़ थोड़ा और बढ़ती तो बड़ा जान-माल का नुकसान सामने आता।










संबंधित समाचार