Maharajganj: धानी ब्लॉक में मोबाइल छिनैती की घटनाओं से लोग भयभीत, एसपी प्रदीप गुप्ता से लगाई गुहार

डीएन ब्यूरो

महराजगंज में कई जगहों पर छीनैती और बाइक चोरी के मामले में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। शिकायत के बावजूद भी पुलिस इस तरह के अपराधों पर अंकुश लगाने में विफल हो रही है। अब मामले को लेकर एसपी प्रदीप गुप्ता से गुहार लगाई गई है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



महराजगंजः बृजमनगंज थाना क्षेत्र के धानी ब्लॉक के जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राहुल शर्मा ने पत्र के माध्यम से पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता को क्षेत्र में बढ़ते क्राइम के बारे में जानकारी दी है।

राहुल शर्मा ने अपने प्रार्थना पत्र में कहा है कि धानी ब्लॉक क्षेत्र में मोबाइल छिनैती की घटना आये दिन बहुत तेजी से बढ़ रही हैं। छिनैती के वजह से घर से बाहर निकल कर फोन से बात करना मुश्किल हो रहा है। लोगों के अंदर भय बना हुआ है। सोमवार को धानी बाजार मछली मंडी के चौराहे से शाम 5 बजे के करीब U.P.56P7929 पैशन प्रो मोटरसाइकिल गायब हो गई और दूसरी घटना बंगला चौराहे पर मोबाइल छिनैती की घटना हुई है।

राहुल शर्मा ने बताया कि इस संदर्भ में जब बृजमनगंज थानाध्यक्ष से  एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा गया तो उन्होंने एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया, आए दिन ऐसी घटनायें हो रही हैं और थानाध्यक्ष एक भी घटना का खुलासा नहीं कर पाए हैं। जब एफआईआर दर्ज होगी ही नहीं तो घटना का पता कैसे लगाया जा सकता है।

उन्होंने  कहा कि अगर मोबाइल छिनैती और बाइक चोरी करने वालों का खुलासा नहीं किया गया तो वह ग्रामीणों को लेकर धरने पर बैठने के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।










संबंधित समाचार