VIDEO: महराजगंज में कोरोना काल में दुकानदारों की घोर लापरवाही से कई लोगों का जीवन खतरे में

डीएन ब्यूरो

कोरोना संक्रमण के बढते खतरों के बीच बाजारों में दुकानदारों की जो लापरवाही देखने को मिल रही है, वह बेहद डराने वाली है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

होटल में खान-पान करते लोग
होटल में खान-पान करते लोग


कोल्हुई(महराजगंज): कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लोग जहां एक दूसरे से सामाजिक दूरी बनाते हुए अपना जीवन बचाने के लिए पूरी सावधानी बरत रहे है ,वहीं कोल्हुई बाज़ार की कुछ चाय-पानी और खाने-पीने की दुकानों पर सरकारी आदेशों का घोर उल्लघंन किया जा रहा है। यहां दुकानदार ग्राहकों को डिस्पोजल कि जगह स्टील के कप-प्लेट में खाने-पीने का सामान परोस रहे हैं, जो संक्रमण के लिहाज से बेहद जोखिमों से भरा है। 

यह भी पढ़ें | पढिये, महराजगंज के लिये कोरोना से जुड़ी अब तक की सबसे अच्छी खबर

डाइनामाइट न्यूज की पड़ताल में यह बात सामने आयी कि दुकानदारों द्वारा की जा रही इस लापरवाही से ग्राहक भी पूरी तरह बेखबर है या समझिये मजबूर है। अगर कोई भी संक्रमित व्यक्ति इन कप-प्लेट में कुछ भी खान-पान करेगा तो इन बर्तनों का इस्तेमाल करने वाले अगले व्यक्ति में संक्रमण का खतरा हो सकता है। साफ सफाई के अभाव में संक्रमण के खतरे बढ रहे हैं लेकिन इस तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा है।

यह भी पढ़ें | Maharajganj: कोल्हुई कस्बे में भारी पुलिस बल के साथ किया गया फ्लैग मार्च, लोगों को किया जागरूक

डाइनामाइट न्यूज की पड़ताल में यह देखने में आया कि चाय-नाश्ते बेचने वाले दुकानदार डिस्पोजल का कप-प्लेट, ग्लास आदि को दिखाने के लिए रखते है। जब कोई विशेष व्यक्ति या अफसर आता है तो उसे ये डिस्पोजल प्लेट-ग्लास दिये जाते हैं ,लेकिन आम लोगों को स्टील के बर्तन में ही सब कुछ परोसा जाता है। 










संबंधित समाचार