महराजगंजः नेपाल बार्डर पर छापेमारी में धरे गए 3 तस्कर, सामान बरामद

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के नेपाल बार्डर नौतनवा सीमा पर पुलिस ने छापेमारी कर तीन तस्करों के पास से भारी मात्रा में तस्करी का सामान बरामद किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

गिरफ्तार अभियुक्त
गिरफ्तार अभियुक्त


नौतनवा (महराजगंज): भारत-नेपाल के नौतनवा बार्डर स्थित डंडा नदी पुल से नेपाल जाने वाले रास्ते पर मंगलवार को पुलिस ने छापेमारी की। 3 तस्कर, 3 ई-रिक्शा वाहन पर तस्करी का सामान लेकर जा रहे थे। शक होने पर पुलिस ने वाहन रोककर तलाशी ली तो भारी मात्रा में चीनी की बोरियां मिली।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार नौतनवा थाना अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा के डंडा नदी पुल पर पुलिस की छापेमारी में घेराबंदी इतनी मजबूत रही कि तस्कर फरार होने में नाकामयाब रहे। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: बॉर्डर पर फिल्मी तरीके से चंदन की लकड़ियों की तस्करी, बोले नौतनवा कस्टम डीसी

यह सामान किए बरामद

पुलिस ने छापेमारी के दौरान तीन ई-रिक्शा यूपी 56 एटी 7872, यूपी 56 एटी 6956 व यूपी 56 टी 3250 जब्त कर लिए हैं। इस पर लदी 30 बोरी चीनी को बरामद किया गया है। 

यह भी पढ़ें | महराजगंजः बृजमनगंज में तस्कर दबोचा, 12 लाख का माल बरामद

यह अभियुक्त हुए गिरफ्तार 

छापेमारी में अभियुक्त इस्माईल (24 वर्ष) पुत्र मंसूर अली निवासी सोनौली, घनश्याम साहनी (25 वर्ष) पुत्र रघुवर साहनी निवासी वार्ड नंबर 14 महेंद्रनगर थाना नौतनवा, अब्दुल रहमान (23 वर्ष) पुत्र खुदाबक्श निवासी शेख फरेंदा थाना सोनौली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  










संबंधित समाचार