महराजगंज: निजी स्कूलों के खिलाफ लामबंद हुए अभिभावक

डीएन ब्यूरो

जिले के अभिभावकों द्वारा स्कूलों के खिलाफ छेड़ा गया अभियान 'फीस देंगे तब से, क्लास चलेगी जब से' जोर पकड़ने लगा है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

प्रदर्शन करते अभिभावक
प्रदर्शन करते अभिभावक


महराजगंज: कोरोना काल में भी स्कूलों की मनमानी और उत्पीड़न के खिलाफ कुछ अभिभावकों द्वारा शुरू किया गया ‘फीस देंगे तब से, क्लास चलेंगी जब से’ अभियान तेजी से साथ जोर पकड़ रहा है। जिले में यह मुद्दा अब बेहद गंभीर भी बनता जा रहा है। अभिभावकों द्वारा स्कूलों के उत्पीड़न के विरोध में आज जिला प्रशासन से शिकायत की गयी।
                  
सोमवार को नेपाल बार्डर के नौतनवा से आये कुछ अभिभावकों ने प्राइवेट स्कूलों द्वारा फीस को लेकर किये जा रहे उत्पीड़न के खिलाफ जिला प्रशासन को लिखित शिकायत दी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सभी तरह के व्यापार, कमई के साधन आदि सब खत्म हो गये हैं। अभिभावकों के सामने भी घोर संकट है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: स्कूल की मनमानी के ख़िलाफ़ आक्रोशित अभिभावक उतरे सड़क पर, डीएम से शिकायत, जानिये पूरा मामला

पैरेंट्स का कहना था कि इस तरह की विपरीत परिस्थितियों में भी प्राइवेट स्कूल मालिक बिना पढ़ाये फीस के लिए उन्हें परेशान कर रहे है। जिला प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि जब तक स्कूल बंद है, तब तक की फीस माफ की जाए।

यह भी पढ़ें | महराजगंजः बिजली विभाग के खिलाफ व्यापारियों का धरना जारी, सिसवा में दुकानें रहीं बंद

अभिभावकों ने कहा कि यदि फीस माफ नहीं की गयी तो वे बड़े आंदोलन को बाध्य होंगे । 
 










संबंधित समाचार