DN Exclusive: पनियरा गैंग के अपराधियों की दहशत जारी, गैर जिलों तक हनक, पढ़ें पूरा अपराधनामा

डीएन संवाददाता

महराजगंज में कुछ अपराधियों की हनक जनपद के अलावा गैर जनपदों में भी लगातार बढ़ती जा रही है। इन पर कई केस दर्ज है लेकिन इसके बावजूद भी ये पुलिस की पकड़ से आखिर कैसे दूर है, यह सबसे बड़ा सवा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

पनियरा गैंग की दहशत जारी
पनियरा गैंग की दहशत जारी


पनियरा (महराजगंज): ऊंची रसूख रखने वाले पनियरा थाना क्षेत्र के संगठित अपराधियों की क्राइम हिस्ट्री साल दर साल लंबी होती जा रही है। अभी बीते दिन यहां के एक अपराधी ने एक ठेकेदार को चलती गाड़ी से फेंककर अपनी दहशत का खुलेआम प्रदर्शन किया था। इन अपराधियों की ये करतूंतें बदस्तूर जारी है।

इन अपराधियों की हनक जनपद के अलावा गैर जनपदों में भी लगातार बढ़ती जा रही है। इन पर केस दर्ज होने के बाद भी वह पुलिस की पकड़ से आखिर कैसे दूर है, यह समझ से परे है। पुलिस भी मानती है कि यह अपराधी गैंग बनाकर सुनियोजित तरीके से विभिन्न आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है। 

डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये इन अपराधियों का पूरा अपराधनामा

केस एक-पुलिस पर पथराव
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार अभियुक्त धर्मात्मा निषाद (26 वर्ष) पुत्र स्व. रामअवध निवासी नरकटहा बाजार, रामआशीष (38 वर्ष) पुत्र उदयराज निवासी मुजुरी, हनुमान उर्फ विवेक (22 वर्ष) पुत्र रामधीन निवासी सोनबरसा, महेंद्र पुत्र बेचन निवासी रामनगर खास निवासीगण थाना पनियरा पर केवल पनियरा थाने में ही दिसंबर वर्ष 2023 में ही संगीन धाराओं में केस दर्ज हैं।

कई धाराओं में मामला दर्ज

इनके आपराधिक इतिहास पर नजर डालें तो अपराध संख्या 552/2023 धारा 147, 148,149, 332, 336, 342, 353, 504, 506 व 7 सीएलए एक्ट के तहत केस पंजीकृत किया गया है। यही नहीं अपराध संख्या 182/22 की धारा 323, 504, 506 थाना पनियरा बनाम धर्मात्मा पर केस दर्ज है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: बीजेपी नेता पर फायरिंग मामले में तीन दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ, साजिश के एंगल पर भी कर रही जांच

यह सिलसिला अभी यही नहीं थमा। अपराध संख्या 119/18 धारा 143, 145, 148, 149, 341, 186, 187, 353 का अभियोग पंजीकृत है। अपराध संख्या 499/2023 धारा 147, 323, 504, 506, 427, 352 के तहत केस दर्ज है। मुकदमा संख्या 201/23 धारा 323, 504, 506 का भी केस पनियरा थाने पर पंजीकृत है।

बीच बाजार दहशत

उक्त अपराधियों द्वारा 23 दिसंबर 2023 को भौराबारी पुल के पास से गिरफ्तार किया गया था। तत्कालीन थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह की टीम ने इन अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने में सराहनीय भूमिका निभाई थी। इन अपराधियों पर आरोप था कि उक्त लोगों द्वारा बीच बाजार अपनी दहशत बनाने के लिए ईंट पथराव किया गया जिसमें पुलिस समेत राहगीरों को भी गंभीर चोटें आई थी। घटना का वीडियो भी बना था जिस कारण इनकी पहचान हो सकी थी।

राजकीय कार्य में बाधा डालने वाले इन अपराधियों द्वारा इस कदर दहशत बनाई गई कि दुकानों के शटर व घरों के दरवाजे तक बंद हो गए थे। पुलिस ने माना भी था कि इससे लोक व्यवस्था छिन्न भिन्न हो गई थी। 

केस नंबर दो
शिकायतकर्ता उपनिरीक्षक हरेंद्र सिंह चौकी मुजुरी ने खुद तहरीर में 22 दिसंबर 2023 को लिखित रूप से कहा कि शव को रखकर पुलिस वालों को गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस मामले में पुलिस के साथ हाथापाई व ईंट पत्थर भी चलाए गए जिससे जाम में फंसे बूढ़े, औरतों, बच्चों ने रोते चिल्लाते भागकर अपनी जान बचाई। इस घटना में भी यह दहशत देखने को मिली थी कि दुकानों के शटर व घरों के दरवाजा बंद कर अफरा तफरी मच गई थी। अन्य थानों की पुलिस को भी इस मामले में हस्तक्षेप करने की जरूरत पड़ी थी।

इस मामले में अपराध संख्या 551/2023 धारा 279, 304 ए, 427 के तहत नौ नामजद और 125 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। अभियुक्त धर्मात्मा निषाद पुत्र रामअवध निवासी छोटा नरकटहा, रमेश कुमार पुत्र रामजीत निवासी बैदा, गुड्डू पुत्र चंदगीराम, अनिल सरोज उर्फ गुड्डू पुत्र रामसिकिल निवासी मुजुरी, राजेश पुत्र रामवृक्ष निवासी मुजुरी, संदीप यादव पुत्र अज्ञात निवासी मुजुरी, महेंद्र चौधरी पुत्र बेचन निवासी रामनगर टोला हुडरा, हनुमान शर्मा पुत्र रामधीन निवासी सोनबरसा समेत 100 से 125 अज्ञात पुरूषों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। 

यह भी पढ़ें | महराजगंजः घुघली से चोरी, नेपाल में बिक्री; पांच गिरफ्तार, जानिये पूरा गोरखधंधा

केस नंबर तीन 
14 नवंबर को मनीष निषाद पुत्र स्व. अर्जुन निषाद निवासी खैराहवा मेंहदावल संतकबीरनगर ने थाना पनियरा पर शिकायत दर्ज कराई थी कि नरकटहा बरजरी के आगे बांधी , बुढेली के पास ग्राम नरकटहा के पास हुई घटना के मामले में आठ नामजद व 20-25 अज्ञात के विरूद्ध पनियरा थाने पर केस पंजीकृत किया गया था। पनियरा थाने के अभियुक्त धर्मात्मा निषाद पुत्र स्व. रामअवध निषाद, निरज पुत्र राजकुमार भारती, अजय पुत्र रामा, विमलेश पुत्र राधे, विजय पुत्र रामा, गोलू पुत्र हिरावन, मुकेश पुत्र सुरूजु, दुर्गेश निषाद पुत्र अज्ञात निवासीगण पनियरा के अलावा 20-25 अज्ञात पर 25 नवंबर 2023 को अपराध संख्या 0499/23 के तहत धारा 147, 323, 504, 506, 352, 427, 392 के तहत केस पंजीकृत किया गया था। 

इन थानों पर भी दर्ज हैं केस
सूत्रों के हवाले से पनियरा थाने के इन अपराधियों पर गोरखपुर जनपद के पीपीगंज, कैंपियरगंज एवं संतकबीरनगर के मेंहदावल में यह पनियरा गैंग आतंक का पर्याय बन चुका है। यह गैंग 56-53 के नाम से चर्चित बताया जा रहा है। जिसका सरगना धर्मात्मा निषाद बताया जा रहा है।

पूरे गैंग के साथ जानलेवा हमला

अभी हाल में एक ठेकेदार राजू साहनी निवासी गिरगिटिया पर फरेंदा के बाईपास रवि टी स्टाल पर बुलाकर रंगदारी की डिमांड की, न देने पर अपनी पूरे गैंग के साथ जानलेवा हमला भी किया। यही नहीं चलती ब्रेजा गाड़ी यूपी56 ए जेड 7325 सीएनजी से ठेकेदार को फेंककर फरार हो गया था। इस मामले में फरेंदा पुलिस इसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। 










संबंधित समाचार