महराजगंज: निजीकरण के विरोध में विद्युत विभाग के कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन
महराजगंज में विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने निजीकरण के विरोध में कार्यो का बहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्शन किया । इस धरना प्रदर्शन में विद्युत विभाग के कई कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे।
महराजगंज: जिले में शनिवार को विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन किया। विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति के तत्वधान में इंजीनियर राजनरायन के अध्यक्षता में विद्युत वितरण खण्ड प्रथम में सभी अधिकारियो और कर्मचारियों और संविदा स्टाफ ने अपने सभी कार्यों का बहिष्कार करते हुए ऑफिस के गेट पर धरना दिया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज में एसपी की सूझबूझ से माने छात्र, इस तरह स्थगित करवाया गया अग्निपथ योजना का विरोध
प्रदर्शन कर रहे कर्मचरियों ने निजीकरण को लेकर बात करते हुए कहा कि विद्युत कर्मी हर स्तर पर निजीकरण का विरोध करेंगे। शासन को यह निर्णय वापस लेना होगा, अन्यथा विद्युत कर्मी चैन से नहीं बैठेंगे और हर स्तर पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
इस प्रदर्शन में राजनरायन उपखण्ड अधिकारी,राजेश कुमार,अरुण यादव, रामकृपाल प्रसाद,आलोक रंजन,कृष्णानंद,मनीष पान्डेय समेत दर्जनों अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।