महराजगंज: मनरेगा में काम कर रहे नाबालिक बच्चे, अंधकार की ओर जा रहा देश का भविष्य
महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लॉक में मनरेगा का काम दिन प्रदिन विवादित होता जा रहा है। ब्लॉक में नाबालिक बच्चों से मनरेगा में काम करवाया जा रहा है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
लक्ष्मीपुर (महराजगंज): जिले में मनरेगा का काम पिछले कुछ सालों से विवादों के घेरे में आ रहा है। आए दिन मनरेगा के कार्यो में धांधली से जुड़ी खबरे आती रहती है। ताजा मामला जिले के लक्ष्मीपुर ब्लॉक के मझौली गांव का है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज से बड़ी खबरः ग्राम प्रधान, तकनीकी सहायक और रोजगार सेवक पर दर्ज हुआ फर्जीवाड़ा का मुकदमा, होगी रिकवरी
जहां सेक्रेटरी और प्रधान के सह पर धड़ल्ले के साथ नाबालिक बच्चो से मनरेगा द्वारा कराए जा रहा है। जो बच्चें देश का भविष्य है उसने मनरेगा में पोखरे के कार्यो में मजदूरी कराई जा रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लक्ष्मीपुर ब्लॉक के मझौली गांव में मनरेगा के द्वारा लगभग दर्जन भर से ज्यादा मजदूरों के साथ नाबालिक बच्चे काम कर रहे हैं। इन बच्चों की उम्र 10 से 14 वर्ष के बीच में है। लेकिन इतने सब के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी इस बात से बेखबर पड़े हुए हैं।