महराजगंज: लक्ष्मीपुर में मनरेगा पर फिर से विवाद, कहीं नाबालिग कर रहे मजदूरी, तो कहीं नदारद रहे जिम्मेदार

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जिले के लक्ष्मीपुर ब्लॉक में एक बार फिर से मनरेगा विवादों में घिर गया है। कहीं नाबालिग मजदूरी करते दिखे, तो कहीं कार्यस्थल से जिम्मेदार गायब रहे है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

मनरेगा में मजदूरी करते नाबालिक
मनरेगा में मजदूरी करते नाबालिक


लक्ष्मीपुर (महराजगंज): जिले में एक बार फिर मनरेगा कार्य विवादित होता नजर आ रहा हैं। जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लॉक के कई ग्रामसभाओं में मनरेगा कार्य सही तरीके से नहीं हो रहा है, कहीं मनरेगा में नाबालिग बच्चे काम कर रहे है तो कहीं मौके पर रोजगार सेवक और मेठ लापता रहे। 

लक्ष्मीपुर ब्लॉक में हो रहे मनरेगा कार्यो का जायजा लेने निकले डाइनामाइट न्यूज की टीम जब धुसवाकला गांव के मनरेगा स्थल पहुंची तो मौके पर नाबालिक बच्चें मनरेगा में काम  करते हुए मिले, जिन बच्चों के हाथों में किताब-कॉपी होनी चाहिए, उनके हाथों में फावड़ा और कुदार देखने को मिले। एक मजदूर की जगह उसका बच्चा मौके पर कार्य करते पाया गया। वहीं मौके पर रोजगार सेवक नदारद दिखा, सूचना पाकर पहुचें रोजगार सेवक मोहम्मद हकीक ने सफाई देते हुए कहा कि बच्चे बकरी चराने वाले है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: मनरेगा की आड़ में गरीबों के हक पर डाका, बढ़ता भ्रष्टाचार, शिकायतों का अम्बार

ठीक ऐसा ही हाल समरधीरा के बसंतपुर ग्राम में देखने को मिला, यहां मनरेगा स्थल पर मेठ और रोजगार सेवक दोनों ही गायब दिखे। डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में मजदूरों ने बताया कि, सुबह मेठ के द्वारा हाज़री लगाने के बाद मौके पर यहां कोई नहीं आया। 

वहीं इस मामले में ग्रामसभा के रोजगार सेवक धर्मेंद्र ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि वो मोहनापुर ग्रामसभा मे कार्यरत है, उन्हें यहां का अतिरिक्त चार्ज मिला है, जरूरत पड़ने पर हाज़री लगाने सुबह के समय आ जाते है, अभी मस्टरोल के अनुसार कार्य हो रहा है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज से बड़ी खबरः ग्राम प्रधान, तकनीकी सहायक और रोजगार सेवक पर दर्ज हुआ फर्जीवाड़ा का मुकदमा, होगी रिकवरी

बता दें कि मनरेगा कार्य जिले मे हमेशा विवादों में रहा है, लक्ष्मीपुर ब्लॉक के कई ग्रामसभाओं मे मनरेगा कार्य में जमकर धांधली हो रहीं है अगर सही तरीके से जांच करा लिया जाय तो ब्लॉक के कई अधिकारियों की गर्दन फसनी तय है।










संबंधित समाचार