महराजगंज: बृजमनगंज का सामुदायिक शौचालय जानिये क्यों बना भुतहा, गंदगी ने डाला डेरा, बिजली गुल-पानी ठप्प

डीएन ब्यूरो

सरकार नागरिक सुविधाओं पर जमकर पैसा बहा रही है लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण लोग सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं। नगर पंचायत बृजमनगंज का सामुदायिक शौचालय भी इसी तरह की लापरवाही को शिकार है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



बृजमनगंज (महराजगंज): नागरिक सुविधाओं पर सरकार द्वारा खूब पैसा खर्च किया जाता है लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही से जनता को सुविधाओं का समुचित लाभ नहीं मिल पाता है। नगर पंचायत बृजमनगंज के मुख्य कोल्हुई तिराहा पर स्थित सामुदायिक शौचालय भी इसी तरह की लापरवाही का शिकार है, जो अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है और भुतहा हो चुका है। 

डाइनामाइट संवाददाता के मुताबिक सामुदायिक शौचालय का भवन जर्जर हो चुका है। यहां पानी की सप्लाई भी पूरी तरह से ठप हो गई है। शौचालय में साफ-सफाई का अभाव हो गया है और गंदगी ने  डेरा डाला हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में यहां के लोगों ने बताया कि शौचालय में आने के लिये उनको पानी बाहर से लेकर आना पड़ता है। नगर पंचायत में सैकड़ों सफाई कर्मी तैनाती के बावजूद शौचालय की सफाई नहीं होती है। शौचालय पर प्रतिमाह सफाई के नाम पर हजारों रुपया खर्च दिखाकर नगर पंचायत के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा गोलमाल किया जा रहा है।

यह शौचालय कोल्हुई, फरेंदा तिराहे के मुख्य लोकेशन पर है, जिस कारण यहां प्रतिदिन सैकड़ों लोग गुजरते हैं। सुविधाओं के अभाव में लोग खुद को ठगा हुआ महसूस करते हैं। नगर वासियों के स्थानीय जनप्रतिनिधियों को लेकर भारी असंतोष है।










संबंधित समाचार