महराजगंज: विकास कार्यों में धांधली और गबन, प्रधान के खिलाफ जांच शुरू, ग्रामीणों में जगी न्याय की उम्मीद

डीएन ब्यूरो

जन सुविधाओं से जुड़े विकास कार्यों में धांधली और गबन की शिकायत के बाद आरोपी ग्राम प्रधान के खिलाफ जांच शुरू कर दी गयी है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..



महराजगंज: गांव में शौचैलय निर्माण समेत जन सुविधाओं से संबंधित विकास कार्यों में धांधली और गबन की शिकायत के बाद आरोपी ग्राम प्रधान के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गयी है। कुछ ग्रामीणों द्वारा गत दिनों जिलाधिकारी को इस संबंध में एक शिकायती पत्र लिखा गया था, जिसके आधार पर आज जांच अधिकारी ने गांव पहुंचकर जांच कार्य शुरू कर दिया है। 

नौतनवा के ग्रामसभा धोतीयहवा में प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जांच के लिए जिला दिव्यांग अधिकारी रत्नेश सिंह बतौर जांच अधिकारी आज गांव में पहुंचे और जांच कार्य शुरू किया। 

मिली जानकारी के अनुसार गांव निवासी सुनील कुमार ने डीएम को पत्र लिखकर गांव में प्रधान द्वारा पर शौचालय समेत समस्त विकास कार्यों में गबन को लेकर जांच कराए जाने की मांग की थी। आज जिला दिव्यांगजन अधिकारी ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों का बयान लिया और ग्राम प्रधान से ब्यौरा उपलब्ध कराने को कहा। 

बताया जाता है कि ग्राम प्रधान वासुदेव राजभर ने कार्यों का ब्यौरा दोने के लिये अधिकारी से तीन-चार दिनों का समय मांगा है। सभी तरह का जायजा लेने और ब्यौरा प्राप्त होने के बाद जांच अधिकारी शासन को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।

जांच अधिकारी के आज गांव पहुंचने से ग्रामीणों में न्याय की उम्मीद जग गयी है। हालांकि निर्माण कार्यों का जायजा लेने और जांच रिपोर्ट तैयार करने में कुछ दिन और लग सकते हैं, लेकिन विभाग द्वारा इस मामले में जिस तरह से सख्त रूख अपनाया जा रहा है, उससे साफ है कि दोषी पाये जाने पर आरोपी ग्राम प्रधान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
 










संबंधित समाचार