महराजगंज: चौक मंदिर में सीएम योगी ने नवनिर्मित मंदिर में की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा, जानिये कार्यक्रम की खास बातें
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को महराजगंज जनपद के चौक बाजार में नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा और भंडारे के आयोजन में भाग लिए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
महराजगंज: जनपद के नवसृजित नगर पंचायत चौक बाजार में स्थित गुरु गोरक्षनाथ मंदिर परिसर में नवनिर्मित भगवान शिव, पार्वती और गणेश जी के मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा और भंडारे के आयोजन में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भाग लिया।
इस मौके पर सीएम योगी ने चौक नगर के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए चौक बाजार को विकास का एक नया मॉडल के रूप में स्थापित करने के लिये सबसे सहयोग करने की अपेक्षा की।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 762 नगर निकायों में से एक चौक नगर पंचायत के नवनिर्मित चेयरमैन से अपेक्षा है कि वे चौक में विकास की गति को आगे बढ़ाएंगे।
महराजगंज जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश देते हुए कहा कि सुरक्षा की दृष्टी से चौक नगर पंचायत के हर चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं।
यह भी पढ़ें |
य़ूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंच रहे हैं महराजगंज, शहीद पंकज त्रिपाठी को देंगे श्रद्धांजलि, गांव की ओर दौड़े अफसर, मचा हड़कंप
मुख्यमंत्री ने सोनाडी देवी मंदिर का भी दर्शन किए। इस दौरान जनपद के सभी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।