महराजगंज: कोल्हुई में बाइक डीलर से सशस्त्र बदमाशों की लूट की कोशिश मामले में पुलिस के हाथ अब भी खाली, जानिये ये ताजा अपडेट
महराजगंज जिले के कोल्हुई क्षेत्र में बाइक एजेंसी संचालक के साथ गोरखपुर रोड पर हथियारबंद बदमाशों की लूट की कोशिश के मामले में पुलिस के हाथ 18 घंटे के बाद भी खाली हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये घटना से जुड़े ताजा अपडेट
महराजगंज: जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र में सोमवार शाम को बाइक एजेंसी के संचालक राजाराम के साथ गोरखपुर रोड पर हथियारबंद बदमाशों की लूट की कोशिश के मामले में पुलिस के हाथ 18 घंटे के बाद भी खाली हैं। बाइक डीलकर पर तहरीर पर हालांकि पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है लेकिन अपराधियों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस खास रिपोर्ट में जानिये इस मामले से जुड़े ताजा अपडेट।
तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
अब इस मामले में बाइक एजेंसी संचालक राजाराम की तहरीर पर कोल्हुई पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर नं. 110 धारा 356, 504, 506, 511 के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। लेकिन पुलिस को अभी तक इस मामले में खास सफलता नहीं मिल सकी है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज में हथियारों के बल पर दुकानदार से 25 हजार की लूट
कई राउंड गोली मारने की कोशिश
कोल्हुई के बाइक एजेंसी संचालक राजाराम को कोल्हुई गांव के समीप गोरखपुर रोड पर सोमवार को करीब चार बजे सशस्त्र बदमाशों ने लूटने की नाकाम कोशिश की थी। स्थानीय लोगों के अनुसार बदमाशों ने बाइक एजेंसी संचालक को कई राउंड गोली मारने की कोशिश की गई लेकिन असलहे से फायर नहीं हो सका, जिस कारण एक बड़ी घटना टल गई।
सीसीटीवी में दिखा बाइक सवार
कोल्हुई पुलिस हर जगह के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। सीसीटीवी फुटेज में एक बाइक सवार दिखा है, जो घटना में शामिल था। लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली है।
आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी
एएसपी ने मौके का निरीक्षण किया और उन्होंने बताया की पुलिस की टीम लगी हुई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। खबर लिखे जाने तक कोल्हुई पुलिस कई लोगो से पूछताछ कर रही है। पुलिस दावा कर रही है जल्द ही मामला का खुलासा किया जायेगा।
जानिये पूरा मामला
कोल्हुई के गोरखपुर रोड पर स्थित एक बाइक एजेंसी संचालक राजाराम दोपहर करीब चार बजे अपने बाइक से कैश रुपया लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था। जैसे ही वह कोल्हुई गांव के समीप पहुंचा तबतक दो बाइक से तीन बदमाश उसका पीछा करते आ रहे थे। अचानक कैश लूटने की नियत से उसके ऊपर हमला कर दिए।स्थानीय लोग जब दौड़े तब बदमाश लूट में नाकाम हुए और फरार हो गए।