महराजगंज: फरेंदा के कई गांवों में धधक रही अवैध शराब की भठ्ठियां,आबकारी विभाग ने की आंखें बंद, जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

फरेंदा के कई गांवों में अवैध शराब की भठ्ठियां धधक रही है। जिस पर कार्यवाही करने बजाय आबकारी विभाग ने की अपनी आंखें बंद रखी है। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर

गांवों में धधक रही अवैध शराब की भठ्ठियां
गांवों में धधक रही अवैध शराब की भठ्ठियां


महराजगंज: फरेंदा के कई गांवों में अवैध शराब की भठ्ठियां धधक रही है। जिस पर कार्यवाही करने बजाय आबकारी विभाग ने की अपनी आंखें बंद रखी है। गांवों में बन रही अवैध कच्ची शराब यूं तो आए दिन कई लोगो की जान ले रही है। ये सब जानने के  बावजूद आबकारी विभाग अनजान बना हुआ है। 

फरेंदा,बृजमनगंज व पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में काफी अरसे से अवैध रूप से शराब बनाने का कारोबार व्यापक पैमाने पर चल रहा है। लेकिन अंकुश लगाने वाले जिम्मेदार आबकारी विभाग के लोग चढ़ावा लेकर अपनी आंखें करे बैठे है। क्षेत्र में कच्ची शराब का धंधा कुटीर उद्योग का रूप ले चुका है। 

क्षेत्र के एक नहीं बल्कि आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर कच्ची शराब की भट्टियां खुलेआम धधक रही है। ऐसा भी नहीं कि इसकी जानकारी आबकारी विभाग को नहीं है लेकिन ये सब जानने बावजूद विभाग इस मामले हाथ नहीं डाल रहा है। 

अवैध शराब के स्थानों पर आपराधिक और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। जिससे क्षेत्र में अपराध को बढ़ावा भी मिल रहा है। शाम ढलते ही कई गांवों में शराब के अवैध ठिकानों पर लाईन लगाकर शराब की बिक्री हो रही है।

 इन गांवों में धंधक रही शराब की भठ्ठियां 

फरेंदा थाना क्षेत्र के गुदरीपुर, कुशहटिया, भारीवैसी, घोड़सारे, जनकजोत, खखड़हिया, सपही, नवडिहवा, डिहवा व बृजमनगंज थाना क्षेत्र परगापुर, सोमनजोत, मुड़ेरियापुर, लोधपुर, पुरंदरपुर, खरिहनिया, बेलौहा, हनुमानपुर, त्रिलोकपुर, बेलनहवा आदि गांव में अवैध शराब की भठ्ठियां धधक रही है।










संबंधित समाचार