महराजगंज: तेज आंधी-तूफान के साथ भारी मूसलाधार बारिश, इन लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी
महराजगंज में जिले में तेज आंधी-तूफान के साथ भारी मूसलाधार बारिश ने जिले के लोगों का जन जीवन सोमवार को अस्त-व्यस्त कर दिया। पढिये, ताजा अपडेट..
महराजगंज: जिले में जून के माह और सोमवार की शुरूआत भारी परेशानियों के साथ हुई। तेज आंधी-तूफान के साथ भारी मूसलाधार बारिश ने यहां जन जीवन कुछ समय के लिये अस्त-व्यस्त कर दिया। चारों तरफ जलभराव जैसी समस्याओं के कारण लोगों का इधर-उधर जाना दूभर सा हो गया।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: बारिश ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, व्यापारियों को झेलना पड़ रहा भारी नुकसान
बेमौसम बरसे बादलों के कारण अचानक हुई मूसलाधार बारिश के चलते 1 जून से ऑफिस जाने वाले कामकाजी लोगों को सबसे ज्यादा परेशान देखा गया। कई जगह सड़कों पर भारी जाम पर जलभराव ने लंबे समय बाद कई लोगों के ऑफिस ज्वॉइन करने के सपने को खट्टा कर दिया।
यह भी पढ़ें |
चौकिंये मत जनाब! ये तालाब नहीं जिला अस्पताल का प्रवेश द्वार है
हालांकि मौसम विभाग द्वारा राज्य में कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से बारिश और आंधी की चेतावनी जारी की जा रही है, लेकिन सोमवार को जिस तरह भारी बारिश और तेज तूफान चला, इसकी लोगों को उम्मीद न थी।