महराजगंज: फर्जी अस्पतालों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग का एक्शन फिर शुरू, आधा दर्जन अस्पतालों को नोटिस

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद में भी स्वास्थ्य विभाग ने बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे आधा दर्जन फर्जी अस्पतालों को जेडी हेल्थ की जांच के बाद नोटिस भेजा है। इन सभी अस्पताल को निर्धारित समय के अंदर नोटिस का ज़वाब देना होगा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लक्ष्मीपुर (महराजगंज): स्वास्थ्य विभाग का फर्जी तरीके से चल रहे अस्पतालों पर सख्त एक्शन जारी है। महराजगंज जनपद में भी स्वास्थ्य विभाग ने बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे आधा दर्जन फर्जी अस्पतालों को जेडी हेल्थ की जांच के बाद नोटिस भेजा है। इन सभी अस्पताल को निर्धारित समय के अंदर नोटिस का ज़वाब देना होगा।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, बीते 2 फरवरी को जेडी हेल्थ ए के गर्ग ने जिले के लक्ष्मीपुर ब्लॉक के आधा दर्जन अस्पतालों का निरीक्षण किया था। जिसमें कई अस्पताल अपना रजिस्ट्रेशन नहीं दिखा पाए। जबकि कुछ अस्पतालों में बिना पर्याप्त सुविधा के गर्भवती महिलाओं का ऑपरेशन के लिए मरीज़ भर्ती पाए गए,जबकि कुछ अस्पतालों में डिग्रीधारक डॉक्टर नहीं मिले। जिसके बाद इन अस्पतालों को अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: मानवता हुई शर्मसार, कूड़ा गाड़ी पर बीमार मां को अस्पताल ले गया युवक, जानिये पूरा दर्दनाक मामला

डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में CHC अधीक्षक वी के शुक्ला ने बताया कि बीते फरवरी माह मे बीते 2 फरवरी को जेडी हेल्थ ए के गर्ग के द्वारा निजी अस्पतालों का निरीक्षण किया गया जिसमें सिद्धिविनायक हॉस्पिटल (लक्ष्मीपुर),ओम साई हॉस्पिटल ( लक्ष्मीपुर), राज हॉस्पिटल, मंजरी हॉस्पिटल (मोहनापुर), लाइफ लाइन हॉस्पिटल (मोहनापुर),सत्यप्रभा हॉस्पिटल, अस्पतालों की निरीक्षण किया गया,जिसमें दो अस्पतालों को छोड़कर बाकी अस्पताल के संचालक अपना पंजीयन नहीं दिखा पाए थे,जबकि कुछ हॉस्पिटल में डॉक्टर, नहीं पाए गए,बिना मानक के संचालित इन हॉस्पिटल पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से नोटिस जारी की गई है। जिसका स्पष्टीकरण निर्धारित दिनों के अंदर देना है।

डाइनामाइट न्यूज के विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार CHC लक्ष्मीपुर और CHC नौतनवा के आसपास बिना मानक के धड़ल्ले से कई अस्पताल चल रहे,जहां सेटिंग से गर्भवती महिलाओं का ऑपरेशन कर मरीजों को लुटा जा रहा और उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: डाइनामाइट न्यूज की खबर का फिर बड़ा असर, नौतनवा के निजी अस्पताल को प्रशासन ने किया सील, जानिये पूरा अपडेट










संबंधित समाचार