महराजगंज: डाइनामाइट न्यूज की खबर का फिर बड़ा असर, नौतनवा के निजी अस्पताल को प्रशासन ने किया सील, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का फिर एक बड़ा असर सामने आया है। महराजगंज जनपद के नौतनवा में स्वास्थ्य विभाग ने प्राइवेट हॉस्पिटल को सील कर दिया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

स्वास्थ्य विभाग ने सील किया अस्पताल
स्वास्थ्य विभाग ने सील किया अस्पताल


नौतनवा (महराजगंज): नौतनवा क्षेत्र में कुछ दिनों पहले एक प्राइवेट हॉस्पिटल में डॉक्टरों की कथित तौर पर हुई लापरवाही की वजह से जच्चा-बच्चा की मौत हो गई थी। इससे संबंधित खबर को डाइनामाइट न्यूज़ ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद जिला प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया और कारवाई के आदेश दिये।

शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के ACMO राजेंद्र प्रसाद और CHC अधीक्षक रतनपुर अखिलेश यादव की मौजूदगी में नौतनवा के निजी न्यू साई हॉस्पिटल को सील कर दिया गया। जच्चा-बच्चा की मौत के मामले में पीड़ित परिजनों ने अस्पताल और वहां के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया था।

ये है पूरा मामला
मामला बीते शनिवार का है। सुबह 11:20 मिनट पर प्रसव पीड़ित महिला वंदना गौड़ को उसके परिजन CHC रतनपुर लेकर पहुंचे, जहां डिलिवरी पॉइंट पर तैनात स्टाफ ने गंभीर हालत को देखते हुए महिला को महराजगंज जिला अस्पताल के लिये रैफर कर दिया। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: मानवता हुई शर्मसार, कूड़ा गाड़ी पर बीमार मां को अस्पताल ले गया युवक, जानिये पूरा दर्दनाक मामला

इसी बीच CHC रतनपुर के आसपास घूम रहे दलालों ने कथित तौर पर वंदना गौड़ के परिजनों को अपने जाल में फंसाया और उन्हें CHC के 500 दूरी पर स्थित न्यू साई अस्पताल ले गये। जहां डॉक्टरों द्वारा उसका ऑपरेशन किया गया,  जिसके बाद जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो है।

अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत के बाद मृतक महिला के परिजनों ने जमकर हंगामा और अस्पताल मे तोड़फोड़ किया। जिससे अस्पताल कर्मी भाग खड़े हुए। मौके पर पुलिस ने पहुंच परिजनों को समझा बुझाकर मामला शांत किया।

मामले में CHC अधीक्षक अखिलेश यादव ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि जिलाधिकारी महोदय के आदेश पर शुक्रवार को अस्पताल को सील कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: फर्जी अस्पतालों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग का एक्शन फिर शुरू, आधा दर्जन अस्पतालों को नोटिस

इस अति गंभीर घटना के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग काफी एक्शन मूड में है। स्वास्थ्य विभाग के कुछ अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही अन्य अस्पतालों के मानकों की जांच कारवाई जाएगी और कमी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी, ताकि भविष्य मे ऐसी घटना न हो। 










संबंधित समाचार