महाराजगंज: इन दो होनहारों छात्रों ने NEET में मारी बाजी, पढ़िये उनकी सफलता की ये अनूठी कहानी

डीएन संवाददाता

महाराजगंज जिले के दो होनहार छात्रों NEET Exam में बाजी मारते हुए पूरे जिले का नाम रोशन किया है। दोनों की कहानी कई युवाओं के लिए प्रेरक है। पढ़िए सफलता की पूरी कहानी डाइनामाइट न्यूज़ पर

हर्षिता पटेल और तन्मय देव पटेल ने पास किया नीट
हर्षिता पटेल और तन्मय देव पटेल ने पास किया नीट


महाराजगंज: कहते हैं, जब हौसले बुलंद हो और मेहनत अटल हो तो सफलता कदम चूमने को मजबूर हो जाती है। ऐसा ही कुछ महाराजगंज जिले के दो होनहार छात्रों ने कर दिखाया। उनकी सालों की मेहनत आखिरकार अब रंग ले आई है। इन दोनों छात्रों ने NEET UG में बाजी मारकर जिले का नाम रोशन कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक नीट परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले महराजगंज के पहले छात्र का नाम तन्मय देव पटेल है। इसी क्रम में सफलता पाने वाला दूसरा नाम हर्षिता पटेल का है।

पिता के सपने को किया पूरा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक तन्मय देव पटेल सदर विकास खंड क्षेत्र के लखिमा थरुआ के निवासी है। तन्मय को इस परीक्षा में 640 अंक मिले। तन्मय के पिता पहले ही स्वर्ग सिधार चुके हैं। शिक्षक रहे तन्मय के पिता का सपना था, उनका बेटा एक सफल डॉक्टर बनकर समाज सेवा करे।  तन्मय देव ने अपने पिता के इस सपने को पूरा कर दिया है। 

मां आंगनवाड़ी में

नीट परीक्षा में सफलता हासिल करने वाली दूसरी छात्रा घुघली विकासखंड के धर्मपुर निवासी शिक्षामित्र ओम नारायण पटेल की बेटी हर्षिता पटेल है। हर्षिता ने 622 अंक हासिल किए है। हर्षिता ने अपने तीसरे प्रयास में सफलता हासिल करते हुए ऑल इंडिया में 11911 रैंक प्राप्त किए। हर्षिता की मां आंगनवाड़ी में काम करती है। 

हर्षिता आज इस मुकाम पर अपने अथक प्रयासों से पहुंची है। इसके लिये उसने कई विषम आर्थिक परिस्थितियों से भी जूझना पड़ा। हर्षिता के पिता ओम नारायण काफी खुश हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में ओम नारायण का कहना है कि उनके जीवन का लक्ष्य बेटी ने पूरा कर दिखाया है। उनका सपना था कि उनकी बेटी एक सफल डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करे।










संबंधित समाचार