महराजगंज: साइबर अपराधियों की बड़ी जालसाजी उजागर, खातों से इस तरह पार किए लाखों रूपए, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

27 जून से लेकर 11 जुलाई तक जालसाजों ने अलग-अलग जगहों से एटीएम का इस्तेमाल कर 2 लाख 13 हजार रूपए निकाल लिए। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर

कोल्हुई थाना क्षेत्र में जालसाजी का मामला
कोल्हुई थाना क्षेत्र में जालसाजी का मामला


कोल्हुई (महराजगंज): कोल्हुई थाना क्षेत्र निवासी योगेंद्र पासवान के खाते से साइबर अपराधियों ने एटीएम बदल कर 2 लाख 13 हजार रूपए की निकाले गए है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, योगेंद्र का बेटा 27 जून को फरेंदा के पीएनबी बैंक के एटीएम से 1,500 रूपए निकाले थे, उसी बीच दो लोगों ने मदद के नाम पर एटीएम बदल दिया और जिसकी भनक तक योगेंद्र के बेटे को नही हुई और वो घर आ गया। 

तब से लेकर 11 जुलाई तक उन जालसाजों ने अलग-अलग जगहों से एटीएम का इस्तेमाल कर 2 लाख 13 हजार रूपए निकाले है। ये पूरा मामला दो दिन पहले सामने आया जब पैसा निकालने के लिए योगेंद्र घर से कोई एटीएम गया। वहां जाकर पता चला कि ये एटीएम किसी और का है। वहीं जब बैंक गए तो पता चला कि खाते में से पूरा पैसा गायब है।

इस मामले को लेकर एसओ अभिषेक सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि तहरीर मिल चुकी है, मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। 










संबंधित समाचार