महराजगंज: बाढ़ संकट टला पर कम न हुईं आफतें, फिर घरों में कैद होकर पढ़ने को विवश नौनिहाल, देखिये वीडियो

डीएन ब्यूरो

भारी बारिश में कमी के बाद जनपद में भले ही बाढ़ का संकट टल गया हो लेकिन आफतें अब भी बरकरार है। जनपद में कई स्कूलें अब भी बाढ़ के बाद पानी में डूबे हुए है, जिस कारण नौनिहालों को घर पर ही पढ़ाई करनी पड़ रही है। पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: भारी बारिश में कमी के बाद जनपद में भले ही बाढ़ का संकट टल गया हो लेकिन आफतें अब भी बरकरार है। जनपद में कई स्कूल अब भी बाढ़ के बाद पानी में डूबे हुए है। कई रास्ते भी जलमग्न हैं, जस कारण नौनिहालों को घर पर ही पढ़ाई करनी पड़ रही है। अधिकतर स्थानों पर टीचरों को घर पर जाकर ही बच्चों को पढ़ाना पड़ रहा है। 

जनपद के धानी क्षेत्र के ग्राम सभा चौका टोला कोमर में कई विद्यालय पानी में डूबे हुए हैं। स्कूल खुलने के बावजूद भी यहां शिक्षक बच्चों को घर-घर जाकर पढ़ा रहे हैं। बारिश कम होने से थोड़ा राहत तो मिली लेकिन स्कूलों के खुलने के बावजूद भी छात्र घरों में ही कैद होकर पढ़ने को मजबूर हैं।

चौका ग्राम सभा कोमर टोला के प्राथमिक विद्यालय में अभी भी बाढ़ का पानी भरा हुआ है। हालत ऐसे हैं कि अध्यापक विद्यालय खुलने के बाद भी घर-घर जाकर बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं।










संबंधित समाचार