महराजगंज: सेम ईंट से निर्माण को लेकर मारपीट, रोजगार सेवक और युवक भिड़े

डीएन संवाददाता

महराजगंज जिले के सिंदुरिया थाना क्षेत्र में बड़हरा मीर गांव में जमकर दो पक्षों में मारपीट हुई है। मामला सरकारी निर्माण में दोयम ईंटा के प्रयोग से जुड़ा है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:



सिंदुरिया (महराजगंज): सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बड़हरा मीर में रोजगार सेवक और चौकीदार पर मारपीट करने का मामला सामने आ रहा है। पीड़ित अरविंद ने सिंदुरिया थाने पर तहरीर देकर न्याय की मांग की है। 

अरविन्द का कहना है रोजगार सेवक के कहने पर अपनी निजी भूमि में व्यक्तिगत सोख्ता (सरकारी अनुदान के तहत) गढ्ढे की खुदाई पिछले तीन माह पहले ही करा दी गयी है लेकिन रोजगार सेवक जितेन्द्र कुमार की हीलाहवाली के कारण अभी तक सोख्ता निर्माण नहीं हो पाया। 

इस संबंध में मंगलवार को जब रोजगार सेवक जितेन्द्र कुमार से सोख्ता व मनरेगा की मजदूरी की धनराशि भुगगतान के संबंध में बात की तो रोजगार सेवक फोन पर गाली गलौच देने लगा और घर पर रोजगार सेवक जितेन्द्र कुमार पुत्र रामजस अपने परिवार रामजस, रामसवारे, नीरज कुमार व धीरज कुमार पुत्रगण रामसवारे व कुछ अज्ञात लोगों ने मारपीट की। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने जब रोजगार सेवक जितेंद्र कुमार से बात की तो उसने अपने ऊपर लगे आरोप को गलत बताते हुए कहा कि बड़हरा मीर ग्राम सभा में ग्राम विकास अधिकारी द्वारा सोख्ता निर्माण करने को आया था जिसमे हमें ब्लॉक द्वारा सेम ईंट मिला था। जिससे हम अपने ग्राम सभा में सोख्ता का कार्य करवा रहे थे। सेम ईंट देख अरविंद की माता ने विरोध किया जिसपर कार्य वहीं बाधित हो गया। आये दिन बरसात की वजह से जब सोख्ता में पानी भर गया तो अरविंद ने फ़ोन कर हमे फ़ोन कर गाली देने का आरोप लगाया व जब हम किसी कार्यवश बाहर गए थे तो अरविंद के घरवाले हमे घेर कर मारने लगे तब हमने अपने घरवालो को सूचना दी।घरवालो के आने पर विवाद बढ़ गया।

इस मामले में सीओ सदर अजय सिंह चौहान व उप निरीक्षक ओमप्रकाश गुप्ता ने डाइनामाइट न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पक्षों के 5 लोगों के ख़िलाफ़ 151 में चालान कर न्यायालय भेज दिया गया है।










संबंधित समाचार