महराजगंज: बांस-बल्लियों के जरिये बिजलीआपूर्ति का जुगाड़ जीवन पर न पड़ जाए भारी? जनता ने सुनाई परेशानी, देखिये VIDEO

डीएन ब्यूरो

जनपद के नगर पालिका में बांस-बल्लियों के जरिए बिजली की आपूर्ति की जा रही है। जिसकी वजह से नगर की जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: हमेशा ही प्रशासन अपने विकास कार्यों का ढोल बजाती रहती है। लेकिन जब जमीनी स्तर पर देखें तो जो हालात सामने दिखाई देती है वो तो कुछ और ही कहानी बयां करती है। ऐसा कुछ महराजगंज जिले के इंदिरा नगर वार्ड में देखने को मिला। जहां बिजली का जुगाड़ जिंदगी पर भारी भय को दिखाता है। 

यहां इंदिरा नगर वार्ड में बांस-बल्लियों के जरिए बिजली विद्युत आपूर्ति की जा रही है। बांस से लटक रही बिजली की तारों से आए दिन कोई न कोई घटना होने की आशंका बनी रहती है। आसपास के स्थानीय लोगों ने डाइनामाइट न्यूज़ पर अपनी इस समस्या को खुलकर सामने रखा है। उन्होंने बताया कि बिजली के ये तार सालों से ऐसे ही पड़े हुए है। उन लोगों विभाग में कई बार इसकी शिकायत की लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं की गई है। उन्होंने ये भी बताया कि इस बांस-बल्लियों पर लटके बिजली के तारों से सबसे ज्यादा नगर के बच्चों को है।

बता दें कि नगर पालिका का कार्यकाल लगभग अब खत्म होने को है। कुछ ही महीनों में निकाय चुनाव भी होने हैं। लेकिन आज भी वार्डों की स्थिति बहुत ही दूभर है। जो आम जनता को जूझने के लिए विवश कर रही है।










संबंधित समाचार