महराजगंज: चुनाव ने पकड़ी रफ्तार, पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल ने सिसवा विधानसभा में सपाई नौजवानों के साथ मिठौरा, बरोहिया ढ़ाला, निचलौल, गड़ौरा बाजार, ठूठीबारी में किया डोर-टू-डोर कैम्पेन, युवाओं में दिखा जबरदस्त उत्साह

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के दो दिवसीय कुशीनगर व गोरखपुर के दौरे के बाद इलाके के सपा नेताओं ने प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। इसकी एक झलक देखने को मिली गुरुवार को। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



सिसवा/निचलौल/ठूठीबारी(महराजगंज): समाजवादी पार्टी की सरकार में मंत्री रहे सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने अपने समर्थकों के लंबे काफिले के साथ गुरुवार को 317, सिसवा विधानसभा क्षेत्र में तूफानी चुनाव प्रचार किया और अखिलेश यादव को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने के लिए जनसमर्थन मांगा।

श्री टिबड़ेवाल ने समाजवादी पार्टी के सैकड़ों समर्थकों के साथ मिठौरा, बरोहिया ढ़ाला, निचलौल, गड़ौरा बाजार, ठूठीबारी में डोर-टू-डोर कैम्पेन किया। इस दौरान नौजवानों में जबरदस्त उत्साह दिखायी दिया।

काफिले में आगे-पीछे चल रहे समाजवादी प्रचार रथ पर बजे रहे अखिलेश यादव से जुड़े गानों ने माहौल में काफी गर्मी लायी।

पूर्व मंत्री श्री टिबड़ेवाल ने समर्थकों संग पैदल चल एक-एक दुकानदारों और खास तौर पर गरीब दुकानदारों फल, ठेले-खोमचे, फुल्की वालों के पास पहुंचे। फुटपाथ किनारे बैठने वाले दुकानदारों से लेकर, मजदूरों और रिक्शा, टैम्पों वालों से मुलाकात की।

मिठौरा से आगे बढ़ने पर बड़ी संख्या में मोटरसाइकिल सवारों से मिले। इन्हें संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि आज नौजवान सौ रुपये प्रति लीटर पेट्रोल भरवा रहा है और पुलिस सिर्फ फोटो खींट चालान में व्यस्त है। सपा सरकार आने पर इस पुलिसिया उत्पीड़न को सबसे पहले रोका जायेगा।

उन्होंने कहा कि आज महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा है, हर कोई परेशान है, यदि महंगाई से निजात पाना है तो भाजपा सरकार को हराना होगा।

जनसंपर्क के दौरान पूर्व मंत्री के साथ बड़ी संख्या में जीते-हारे ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी, नौजवान कार्यकर्ता और आम जनता मौजूद थी।










संबंधित समाचार