महराजगंज जिले में अनुसूचित जन-जाति के साथ बड़ा अन्याय

डीएन संवाददाता

महराजगंज में 2 नगर पालिका परिषद और 5 नगर पंचायतें है, लेकिन शासन ने इस बार निकाय चुनावों के लिए अनुसूचित जन-जाति के लिये सभासद तक की एक भी सीट आरक्षित नहीं रखी है, जिससे लोगों में भारी गुस्सा है। इसको लेकर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नूर आलम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान भागवत गौड़ भी मौजूद रहे।

प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन अधिकारी को दिया ज्ञापन
प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन अधिकारी को दिया ज्ञापन


महराजगंज: महराजगंज जिले के अनुसूचित जन-जाति के लोगों में प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश व्यापत है। उनके इस आक्रोश के पीछे की वजह नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के चुनावों में अनुसूचित जन-जाति के लोगों के लिये सभासद तक की एक भी सीट आरक्षित नहीं किया जाना है। लोगों का कहना है कि सीट आरक्षित नहीं करने से अनुसूचित जन-जाति के साथ अन्याय किया गया है।

अनुसूचित जन-जाति के लोगों के लिये सीट आरक्षित करने की मांग को लेकर का नगर-शहर कॉग्रेस कमेटी, महराजगंज के अध्यक्ष नूर आलम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने अपर जिलाधिकारी से मुलाकात की और इस बाबत उन्हें एक ज्ञापन दिया। प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन से मांग की है कि जिले में उनके समुदाय के उचित प्रतिनिधित्व के लिये वार्ड सभासद के लिये सीट आरक्षित की जाए।

एडीएम को ज्ञापन देने वालों में भागवत गौड़, सुशील कुमार, कपिल देव शर्मा, नौशाद आलम, गोविंद मदेसिया, जलालुद्दीन अंसारी, विनोद कुमार सिंह आदि शामिल थे।










संबंधित समाचार