महराजगंज: सिपाहियों में मारपीट, कोर्ट ने चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ एससी/एसटी का मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश, जानिये पूरा मामला

डीएन संवाददाता

महराजगंज की एक अदालत ने साल भर पुराने एक मामले में सुनवाई करते हुए थाना कोतवाली सदर महाराजगंज के चार पुलिसकर्मियों के विरुद्ध एससी/एसटी का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

थाना कोतवाली सदर के चार कांस्टेबलों के खिलाफ होगा मामला दर्ज
थाना कोतवाली सदर के चार कांस्टेबलों के खिलाफ होगा मामला दर्ज


महराजगंज: अदालत ने सिपाहियों में हुई मारपीट के साल भर पुराने एक मामले में सुनवाई करते हुए पुलिस को थाना कोतवाली सदर महाराजगंज के चार पुलिसकर्मियों के विरुद्ध एससी/एसटी का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। इस मामले में चारों आरोपी कांस्टेबलों पर पीड़ित के साथ गाली-गलौज करने, जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने और मारपीट करने के आरोप है। अपर सत्र/विशेष न्यायाधीश अनिल सेठ की अदालत ने यह फैसला सुनाया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक महाराजगंज के कोतवाली सदर थाने में वर्ष 2021 में सिपाहियों के बीच हुई मारपीट के मामले में कांस्टेबल उमेश सिंह यादव, मनीष यादव, विकास यादव एवं वरिष्ठ मुंशी राम राज यादव के विरुद्ध  अपर सत्र/विशेष न्यायाधीश अनिल सेठ ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर को मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना करने का आदेश पारित किया है।                                

जानकारी के अनुसार वादी राजेश कुमार पासवान ने 156 /3 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत न्यायालय में वाद प्रस्तुत किया। वादी ने कोर्ट को बताया कि दिनांक 18 अप्रैल 2021 से 19 अप्रैल 2021 तक देर रात्रि तक चुनावी ड्यूटी किया तथा दिनांक 20 अप्रैल 2021 को  हल्का नंबर 4 में ड्यूटी कर रात्रि 9:30 बजे वापस थाना कोतवाली सदर महाराजगंज आया। इसी दौरान रात्रि 12:10 बजे पुनः ड्यूटी जाने की बात को लेकर थाना कोतवाली सदर महाराजगंज के कांस्टेबल उमेश सिंह यादव, मनीष यादव, विकास यादव एवं वरिष्ठ मुंशी राम राज यादव ने उसे मां बहन की गाली देते हुए जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने लगे। विरोध करने पर चारों आरोपियों ने वादी को जान से मारने की धमकी देते हुए लाठी डंडों से पीटा। 

इस मामले में सुनवाई के दौरान विशेष लोक अभियोजक फणींद्र कुमार त्रिपाठी ने न्यायालय में रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने कोर्ट को बताया कि दिनांक 20 अप्रैल 2021 की रात्रि में आरक्षी राजेश कुमार ने आरक्षी उमेश सिंह यादव के सीने पर नाल रखकर धमकी देते हुए उसे मारा पीटा था। आरक्षी उमेश सिंह की सूचना पर कांस्टेबल राजेश कुमार के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 195 / 2021 अंतर्गत धारा 323 504 , 506 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत होकर विवेचना के पश्चात न्यायालय में आरोप पत्र प्रेषित किया जा चुका है।

इस प्रकरण में न्यायालय ने दोनों पक्षों की बातों को सुनते हुए तथा उच्च न्यायालय प्रयागराज के विभिन्न निर्णयों को दृष्टिगत रखते हुए इस मामले में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर, जनपद महाराजगंज को चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने का आदेश दिया। 










संबंधित समाचार