महराजगंज: ट्रैक्टर ट्राली और बाराती वाहन में भीषण टक्कर, आधा दर्जन बाराती घायल

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जनपद से गोरखपुर बारात लेकर जा रहे वाहन और गन्ना लदी ट्राली में भीषण भिंड़त हो गई। इस सड़क हादसे में आधा दर्जन बाराती घायल हो गए, जिनको इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

घायल बारातियों के इलाज के लिये अस्पताल में कराया गया भर्ती
घायल बारातियों के इलाज के लिये अस्पताल में कराया गया भर्ती


कोठीभार (महराजगंज): कोठीभार थाना क्षेत्र ग्राम सभा हरपुड़ पकड़ी के सिसवा घुघली मार्ग पर एक बाराती वाहन और गन्ना लदी ट्राली में भीषण भिड़ंत हो गई। इस सड़क हादसे में आधा दर्जन बाराती घायल हो गये हैं, जिन्हें इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है। 

जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात करीब 8 बजे कैमा से गोरखपुर बारात लेकर जा रहा एक चार पहिया वाहन और गन्ना लदी ट्राली में टक्कर हो गई। इस भिड़ंत के कारण आधा दर्जन बाराती घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से घायलों को सिसवा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया। 

घायलों का अस्पताल में इलाज

 मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सभा कैमा निवासी अमरजीत गुप्ता के बेटे की बारात कैमा से गोरखपुर जा रहा था। बारात जैसे ही ग्राम हरपुड़ पकड़ी पहुंची, वहां शराब भट्टी के पास गन्ना लदी टैक्टर ट्राली में जा भिड़ी। इस हादसे में बाराती संजय 35, शिवपूजन 45, गौतम 30, मुनीब 35, राजेश गुप्ता 29 व विष्णु 27 गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों के मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिसवा पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की गम्भीर स्थिति को देखतें हुये उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 

इस संदर्भ में थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। दोषी ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है।










संबंधित समाचार