महराजगंज: कबाड़ को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, लाठी-डंडे और हाकी स्टिक से हमला, कई घायल, क्षेत्र में तनाव

डीएन ब्यूरो

कचड़ा इकट्ठा करने को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों और हाकी स्टिक से हमला किया। इस घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

मारपीट के बाद क्षेत्र में तनाव, जांच में जुटी पुलिस
मारपीट के बाद क्षेत्र में तनाव, जांच में जुटी पुलिस


महराजगंज: बृजमनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत नौसागर ग्रामसभा के टोला बड़का मंदुरवा में कचरा इकट्ठा करने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। महिलाओं से शुरू हुई मारपीट पुरुषों तक जा पहुँची। इस दौरान दोनों  पक्षों में लाठी-डंडे और हाकी स्टिक चलने की भी खबरें हैं। इस हमले में कई लोग घायल बताये जा रहे हैं। मारपीट के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कुछ घायल लोगों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज के स्थानीय संवाददाता के मुताबिक ग्राम पंचायत नौसागर के टोला मन्दूरवा निवासी उमेश की पत्नी अपने घर को बाहर एक जगह पर कचरा इकट्ठा कर रही थी। दूसरे पक्ष के सुरेन्द्र के घर के लोग इसको लेकर आपत्ति जता रहे थे। यह मामला विवाद और गाली गलौच के बाद मारपीट तक बढ गया। बताया जाता है कि कुछ लोगों ने उमेश की पत्नी को पीट दिया। 

विवाद के मारपीट को देख दूसरे पक्ष के लोग वहां आ गये। इनमें कुछ  लड़के बाहरी भी थे, जो लाठी और हाकी डंडा के साथ वहां पहुंचे और उमेश के पूरे परिवार को बुरी तरह पीटने लगे। दोनों के बीच जमकर मारपीट और संघर्ष हुआ। चीख पुकार सुनकर ग्रामीण इकट्ठा होने लगे। ग्रामीणों को देख उक्त बाहरी लड़के भागने लगे। लेकिन ग्रामीणों ने पीछा करके कुछ बाहरी लड़कों को पकड़ भी लिया है। कुछ फरार भी हो गए। 

इस मारपीट में घायल उमेश के परिवार के मोतीलाल, अनिल, सरोज, सावित्री, अंजू व कान्ति को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

मामले की सूचना के बाद मौके पर 112 नम्बर टीम व बृजमनगंज थाने की पुलिस पहुँचकर जांच पड़ताल में जुट गयी है। हालांकि थानाध्यक्ष बृजमनगंज कमलेश प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर अभी किसी पक्ष से नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में तनाव बताया जाता है।










संबंधित समाचार