महराजगंज: कूड़ा फैंकने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, जमकर चले लाठी-डंडे, युवती गंभीर

डीएन संवाददाता

कूड़ा फैंकने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई और लाठी-डंडे चले। इस घटना में एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: कूड़ा फैंकने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट का मामला सामना आया है। दोनों पक्षों जमकर लाठी-डंडे चले और दोनों ने एक-दूसरे पर खूब लाठियां बरसाई। इस घटना में एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है। पुलिस ने शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक यह हिंसक वारदात फरेंदा थाना क्षेत्र के महदेवा चौराहे पर हुई। यहां कूड़ा फैंकने के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की मामला मारपीट तक पहुंच गया। इस घटना में एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। 

पीड़ित सईद अहमद ने अपने पड़ोसी पर कूड़ा फैंकने के दौरान लाठी डंडे से मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि पड़ोसी ने उसके परिवार के ऊपर जमकर लाठी-डंडे बरसाए और गाली गलौज की। 

पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। घटना की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई का भऱोसा दिया है। 










संबंधित समाचार