महराजगंज: वोटों की गिनती के बीच पुलिस और मीडिया कर्मियों में तीखी झड़प, एसपी की दखल से सुलझा मामला, देखिये वीडियो

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद की पांचों विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। जिला मुख्यालय में चल रही मतगणना के बीच पुलिस और मीडिया कर्मियों में तीखी झड़प का मामला सामने आया है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये राज्य में आज वोटों की गिनती हो रही है। महराजगंज जनपद की पांचों विधानसभा सीटों के लिये जिला मुख्यालय में हो रही मतगणना के पुलिस और मीडिया कर्मियों में तीखी झड़प का मामला सामने आया है। मामला बढ़ता देख एसपी को सामने आना पड़ा, जिसके बाद मामला शांत हुए। मतगणना सुतारी रूप से जारी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक जिला मुख्यालय में वोटों की गिनती के बीच पुलिस और मीडिया कर्मियों के आमने-सामने आने से मामला गरमा गया। कुछ पुलिस अफसरों और मीडिया कर्मियों के बीच तीखी बहस भी हुई।

पुलिस अधीक्षक प्रधीप गुप्ता को जैसे ही मामले की सूचना मिली वे तत्काल मौके पर पहुंचे। एसपी की दखल के बाद यह मामला शांत हो सका। मीडिया कर्मियों में पुलिस के रवैये के प्रति नाराजगी देखी गई। बहरहाल, जिला मुख्यालय में जनपद की पांचों सीटों के लिये मतगणना का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है।     










संबंधित समाचार