महराजगंज: BSA ने ARTO संग किया स्कूली बसों का निरीक्षण.. मिली कई खामियां, पड़ी कड़ी फटकार

डीएन ब्यूरो

फर्जी कागजातों के आधार पर स्कूल चलाने और गलत तरीके से स्कूली बसों को संचालन करने के खिलाफ प्रशासन की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है। बीएसए और एआरटीओ ने आज औचक निरीक्षण को दौरान स्कूली बस में कई कमियां पायी। पूरी खबर..

स्कूली बस को चेक करते बीएसए और एआरटीओ
स्कूली बस को चेक करते बीएसए और एआरटीओ


महराजगंज: परतावल में बीएसए जगदीश शुक्ला के साथ एआरटीओ सुरेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव ने सावित्री पब्लिक स्कूल का निरिक्षण करते समय स्कूली बस का भी औचक निरीक्षण किया। बस के पीछे शीशा न होने पर विद्यालय प्रशासन को जमकर फटकार लगाई और तत्काल कमियों को पूरा करने का निर्देश दिया ।

परतावल में तमाम स्कूल चल रहे पैसों के सहारे

शिक्षा विभाग इन दिनों अवैध रूप से चल रहे स्कूलों में तबतोड़ तरीके से छापेमारी और कार्यवाही में जुटा है। इतना सब होने के बावजूद भी परतावल में कुछ ऐसे विद्यालय है, जो गलत तरीके चल रहे है। परतावल में ही पनियरा रोड़ स्थित एक स्कूल द्वारा प्राइवेट लाइसेंस पर स्कूली बस चलवाई जा रही थी। वह अलग की बात है कि अधिकारियों की अब तक इस विद्यालय पर नजर नहीं पड़ी है।










संबंधित समाचार