DN Exclusive महराजगंज: वाहनों के नंबर प्लेट पर जो दिखायी कलाकारी तो पहुंचेंगे जेल
वाहनों के नंबर प्लेट पर यदि आप ने भी कोई कलाकारी की है तो उसे जितना जल्दी हो सके ठीक कर लें, क्योंकि यह भले ही आपके लिये कलाकारी हो लेकिन कानून के हिसाब से यह जुर्म है, जो आपको बड़ी सजा दिला सकता है। एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
महराजगंज: वाहनों के नंबर प्लेट पर अक्सर अंकों को तरह-तरह से कलात्मक तरीके से लिखने की कई लोगों की आदत होती है, लेकिन शायद उन्हें ये पता नहीं होता कि उनकी यह कलाकारी उनको जेल तक भी भिजवा सकती है। क्योंकि इस कलाकारी के कारण वाहनों के नंबर आसानी से समझ में नहीं आते और उनके अर्थ बदल जाते हैं, जो कानूनी तौर पर गलत और दंडनीय अपराध है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज की सड़कों पर गोरखपुर RTO का चेकिंग आभियान, दर्जन भर से ज्यादा वाहनों पर कार्यवाही, कई गाड़ियों ने बदला रास्ता
कई तरह के अंकों मसलन 4141 को इस तरह लिख दिया जाता है कि वह पढ़ने में पापा नजर आता है। इसी तरह कई अंक इसी कलाकारी के चलते बदल जाते है और उन्हें दादा, दादी, राम, पापा और बॉस के रूप में पढ़ा जा सकता है।
वाहनों के नंबर प्लेट पर इस कलाकारी के खिलाफ परिवहन विभाग ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। सड़क परिवहन कानून के मुताबिक वाहनों पर लिखे गये नंबर साफ और सुपष्ट होने चाहिये। ऐसा न होने पर जुर्माने या जेल अथवा दोनों सजाएं एक साथ हो सकती है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः पॉलीथिन के खिलाफ प्रशासन की जबरदस्त छापेमारी, व्यापारियों में हड़कंप,13 हजार का जुर्माना
कई बार कलात्मक तरीके से लिखे नंबर के कारण सड़क दुर्घटनाओं के दोषी वाहनों की पहचान करनी भी मुश्किल हो जाती है। इसलिये यदि आपका गाड़ी पर भी ऐसा कुछ लिखा गया है तो उसे ठीक कर लें।
डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ने दर्जनों ऐसे वाहनों के नंबर प्लेटों की जाँच कर जब एआरटीओ रामचंद्र भारती से संपर्क साधा तो उनका कहना था कि ऐसे वाहन स्वामियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। चेक करें कहीम इनमें आपकी गाड़ी का नंबर तो नहीं?