महराजगंज: बृजमनगंज का फुलमनहा चौराहा बना मौत का भंवर, राहगीर संकट में, देखिये ग्राउंड जीरो से ये खास रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जिले के बृजमनगंज थानाक्षेत्र के फुलमनहा का मुख्य चौराहे की बिगड़ी दुर्दशा आए दिन हादसों को दावत दे रहा है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



बृजमनगंज (महराजगंज): महराजगंज जिले के बृजमनगंज थानाक्षेत्र के फुलमनहा का मुख्य चौराहे की बिगड़ी दुर्दशा आए दिन हादसों को दावत दे रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बृजमनगंज क्षेत्र के फुलमनहा के मुख्य चौराहे पर स्थित नाली का ढक्कन काफी दिनों से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसमें नुकीली सरिया दिखाई दे रही है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ये चौरहा मिश्रौलिया से लेहड़ा मंदिर तथा बृजमनगंज से फरेंदा का मुख्य मार्ग है। इस चौराहे पर हर रोज कई लोगों का आना-जाना हैं। 

रास्ते पर यहां हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। यहां के स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत जिम्मेदारों से की है, लेकिन इसके बावजूद अभी तक कोई सुनवाई नही हुई।

अभी भी यहां खतरा बना हुआ है। लोगों का कहना है कि अगर समय पर इस नाली के ढक्कन का मरम्मत नहीं की गई तो हालात और भी खराब हो जाएगी। 










संबंधित समाचार