बृजमनगंज: विवाहिता की मौत के मामले में तीन को जेल

डीएन ब्यूरो

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत के मामले में सात पर दहेज हत्या का केस दर्ज किया गया था।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


बृजमनगंज(महराजगंज) बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा महुलानी खास में  विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।इस मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर के आधार पर पति समेत कुल सात लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम सभा महुलानी खास निवासी रिंकी देवी (24) की बीते रविवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।दो वर्ष पूर्व रिंकी की शादी सूरज पटवा से हुई थी। सोमवार की सुबह बृजमनगंज पुलिस को सूचना मिली थी कि महुलानी निवासी रिंकी देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। अंतिम संस्कार के लिए परिजन शव को बनहा घाट ले गए हैं। जहां से शव को बृजमनगंज पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया  था।

मायका पक्ष ने मृतका के ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया था। मृतका के भाई राजकुमार निवासी महराजगंज तराई, जिला बलरामपुर की तहरीर पर आरोपी पति सूरज पटवा, ससुर राधे मोहन पटवा सहित कुल सात लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का केस दर्ज किया गया था।

इस मामले में आज तीन लोगो को  पुलिस ने जेल भेज दिया है।दहेज हत्या के संबंध में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 237/20 धारा 498A 304B 201 आई पी सी 3/4 डी पी एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त राधेमोहन,सूरज,गीता देवी को उनके घर से आज गिरफतार किया गया है।










संबंधित समाचार