महराजगंजः परतावल ब्लॉक के गुस्साये ग्राम प्रधानों ने किया प्रदर्शन, जानिये क्या है मामला

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद में परतावल ब्लॉक क्षेत्र के गांवों में कराए गए विकास कार्यों का अब भुगतान न होनेऔर वीडियो से खफा ग्राम प्रधानों ने प्रदर्शन किया और तत्काल बकाए भुगतान और वीडियो को हटाने की मांग की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज पर पूरी रिपोर्ट

परतवाल ब्लॉक पर प्रदर्शन करते ग्राम प्रधान
परतवाल ब्लॉक पर प्रदर्शन करते ग्राम प्रधान


महराजगंजः परतावल क्षेत्र के गांवों में कराए गए विकास कार्यों के बकाया भुगतान और खंड विकास आधिकारी को हटाने की मांग को लेकर ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक परिसर में प्रदर्शन किया।

ग्राम प्रधानों का आरोप है कि यहां अस्थाई बीडीओ की तैनाती होने से काम नहीं हो पा रहा है। उनकी मांग है कि स्थाई बीडीओ की तैनाती होनी चाहिए। साथ ही ग्राम प्रधानों ने कम्प्यूटर बाबू की भी तैनाती की मांग की। 

यह भी पढ़ें | परतावल में बिजली का ट्रांसफार्मर हुआ विस्फोट, ब्लास्ट को लेकर सहम गई घनी आबादी

प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष एजाज अहमद, जनार्दन यादव, सुनील कनौजिया, सहाना, तूफानी, साजरून, दीनानाथ, कमरूद्दीन खान, रामचंद्र प्रसाद, रामपाल, जगदंबा यादव, विवेक पटेल, लालजी चौधरी, वीरेंद्र चौधरी आदि ग्राम प्रधानों ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि यहां स्थाई बीडीओ व कम्प्यूटर बाबू न होने से मनरेगा के तहत कराए गए कार्यों का समय से भुगतान नहीं हो पा रहा है।

प्रधानों ने चेतावनी दी है कि यदि तत्काल इन समस्या का समाधान नही हुआ तो मनरेगा योजना के तहत कार्य नहीं कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: भाजपा कार्यकर्ता और गठबंधन समर्थक प्रधान के बीच हाथापाई, मौके पर पहुंची पुलिस










संबंधित समाचार