महराजगंज: मीडिया संस्थान पर हुए हमले के खिलाफ फूटा पत्रकारों का गुस्सा, जिले के सैकड़ों पत्रकार पहुंचे जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के पास, आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

डीएन संवाददाता

डाइनामाइट न्यूज़ के ब्यूरो कार्यालय पर महराजगंज जिले के आदतन अपराधी द्वारा किये गये हमले, अराजकता, बवाल और गुंडागर्दी के खिलाफ सैकड़ों की संख्या में जिले के पत्रकारों ने जिला मुख्यालय पहुंच जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और उन्हें अलग-अलग ज्ञापन देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई तथा गिरफ्तारी की मांग की। पूरी खबर:

पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ को ज्ञापन सौंपते जिले के पत्रकार
पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ को ज्ञापन सौंपते जिले के पत्रकार


महराजगंज: देश की राजधानी नई दिल्ली से संचालित होने वाले अंग्रेजी व हिंदी भाषा के लोकप्रिय मीडिया समूह डाइनामाइट न्यूज़ के ब्यूरो कार्यालय पर हुए हमले के खिलाफ जिले के पत्रकारों का गुस्सा फूट पड़ा है। 

मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में जिले भर के पत्रकार शांतिपूर्ण तरीके से जिला मुख्यालय में एकत्रित हुए। इसके बाद कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार झा तथा पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ को अलग-अलग ज्ञापन सौंप इस अपराधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने तथा इसकी गिरफ्तारी की मांग की। 

जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार झा को पूरी बात बताते पत्रकार

ये है घटना
कुछ दिन पहले आदतन अपराधी पशुपति नाथ गुप्ता ने अपने गुर्गों के साथ अवैध वसूली तथा नाजायज दबाव बनाने की नीयत से चेकिंग के लिए निकली बिजली विभाग व विजिलेंस की टीम के साथ बवाल और गुंडागर्दी की थी और खुलेआम अधीक्षण अभियंता के मोबाइल पर फोन कर बिजली विभाग में तोड़फोड़ करने की बात कही। इस मामले में विभागीय उच्च अफसरों अधीक्षण अभियंता वाईपी सिंह, अधिशासी अभियंता कृष्णानंद और एसडीओ उपेन्द्र नाथ चौरसिया द्वारा जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया गया। इसके बाद 30 अक्टूबर को जिले के सिंदुरिया थाने में मुअस 176/2022 धारा 353, 500, 506 भादवि के तहत सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने की FIR पंजीकृत की गयी। इसकी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर प्रकाशित हुई। इसके बाद यह अपने गिरोह के साथ डाइनामाइट न्यूज़ के ब्यूरो कार्यालय पर पहुंचा। जहां इसने एक सोची-समझी रणनीति के तहत अराजकता फैलाते हुए गुंडागर्दी की तथा गाली-गलौज व बवाल किया। इससे पहले इसने मीडिया कार्यालय पर पहुंच फेसबुक पर लाइव किया और एक वीडियो पोस्ट किया कि वह इस समय डाइनामाइट न्यूज़ के कार्यालय पर है और इसके पत्रकारों ने मेरे बारे में खबर चलायी है। 

यह भी पढ़ें: पहले सरकारी अफसरों के साथ बवाल फिर मीडिया पर हमला, खबर से बौखलाया अपराधी उतरा गुंडागर्दी पर, मचायी अराजकता, चौतरफा निंदा, गिरफ्तारी की मांग

डाइनामाइट न्यूज़ को चाहने वालों में भारी गुस्सा
जब इस हमले की जानकारी डाइनामाइट न्यूज़ के चाहने वालो को हुई तो जिले भर में फैले डाइनामाइट न्यूज़ के लाखों प्रशंसकों ने भारी नाराजगी प्रकट की। सभी ने एक स्वर से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही तथा गिरफ्तारी की मांग की है। 

यह भी पढ़ें: बिजली विभाग के कर्मचारियों ने खोला आदतन अपराधी के खिलाफ मोर्चा, जिला प्रशासन को दी शिकायत, कहा- कार्रवाई नहीं हुई तो करेंगे कार्य बहिष्कार

हमले की भारी निंदा
विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के कई सांसदों तथा विधायकों, राज्य सरकार के मंत्रियों, वरिष्ठ पत्रकारों, नौजवानों, छात्रों, व्यापारियों, अधिवक्ताओं, डाक्टरों, शिक्षकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं आदि ने हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। 

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ सोशल मीडिया पर बेहद अशोभनीय टिप्पणियां, गिरफ्तारी न होने से लोगों में आक्रोश

लगातार दे रहा है अपराधी धमकी
हैरानी की बात यह है कि जब पत्रकारों ने इस हमले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी और इसकी जानकारी आरोपी को हुई तो इसने इसके बाद से लगातार पत्रकारों को जान से मारने की धमकी देनी शुरु कर दी। इसकी सूचना फिर पत्रकारों ने कोतवाली पुलिस को दी। साथ ही Twitter पर महराजगंज पुलिस को जानकारी दी लेकिन इस पर कोतवाली पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। डीएम और एसपी से मिलने गये पत्रकारों ने कोतवाली पुलिस पर आरोपी को संरक्षण देने का आरोप लगाया तथा कोतवाली पुलिस के भूमिका की जांच की मांग की। 

मीडिया संस्थान पर हुए हमले के खिलाफ फूटा पत्रकारों का गुस्सा

ये रहे मौजूद
डीएम तथा एसपी को ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ पत्रकार शिवेन्द्र चतुर्वेदी, विमलेश पटेल, राहुल पांडेय, इमरान खान, अभिषेक रौनियार, सुमित सैनी, अरुण गौतम, आशीष भारती, ब्रज किशोर द्विवेदी, मनोज त्रिपाठी, अफरोज खान, शुभम खरवार, संजय यादव, विक्की अग्रहरी, विशाल कुमार, चंदन मद्धेशिया, संदीप, रंजीत यादव, अखिलेंद्र यादव, सूरज, दीपक वर्मा, बैजनाथ, अजीजुल्लाह, बैतुल्लाह खान, चुन्ना खां, अभिषेक वर्मा, राज वर्मा, अमजद, असलम, शाज़ खान, शैलेश, मनीष, शेखर, संदीप कुमार, विशाल जायसवाल, मशहूर आलम, प्रदीप कुमार, आदर्श, प्रिंस श्रीवास्तव, मदन गोपाल यादव, अरविंद कुमार, नौसाद खान, रिजवान खान, अखिलेंद्र यादव, संदीप कुमार, रवि तिवारी, सलमान खान, हकीक, मो हुसैन, अब्दुल गफ्फार, अफ़रोज़ शाह, महबूब, जाहिद अली, शनी देव, राजकुमार पटेल, विक्रांत पटेल, मोनू वर्मा, सुनील कुमार, प्रवीण सिंह, संजय, असलम, शमशाद आलम, अजित कुमार, छोटेलाल, गोपाल, छोटेलाल, सोनु, शैलेश, मनीष, शेखर आदि मौजूद रहे।










संबंधित समाचार