महराजगंज: 62वें दिन भी जारी रहा आंगनवाड़ी सहायिकाओं का प्रदर्शन

डीएन संवाददाता

महराजगंज में विभिन्न मांगो को लेकर आंगनवाड़ी सहायिकाएं लगातार प्रदर्शन कर रही है। आज उनके प्रदर्शन का 62वां दिन भी जारी रहा।

प्रदर्शन करती आंगनवाड़ी सहायिकाएं
प्रदर्शन करती आंगनवाड़ी सहायिकाएं


महराजगंज: विभिन्न मांगो को लेकर आंगनवाड़ी सहायिकाएं लगातार प्रदर्शन कर रही है। आज उनके प्रदर्शन का 62वां दिन भी जारी रहा। गुरूवार को आंगनवाड़ी सहायिकाओं ने झाँसी की रानी बनकर प्रदर्शन किया और सरकार को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि जैसे झाँसी की रानी ने भारत की आजादी के लिए अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी और भारत छोड़ने पर मजबूर किया, ठीक उसी प्रकार आज हम लोग भी झाँसी की रानी बनकर सरकार को अपनी मांगो को मनने पर मजबूर कर देंगे।

वहीं आंगनवाड़ी सहायिकाओं ने कहा कि सरकार से हमारी गुजारिस है कि साल 2019 लोक सभा चुनाव से पहले अपना किया हुआ वादा पूरा करे और आंगनबाड़ी सहायिकाओं का वेतन बढ़ाये और उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा दे।

अध्यक्ष ने किया आंगनबाड़ी केंद्र नहीं चलाने की अपील

आंगनबाड़ी के जिलाअध्यक्ष छाया भारती ने सभी कार्यकर्त्रियों से अपील की है कि कोई भी अपना केंद्र मांगे पूरा होने से पहले संचालित नहीं करेगा, अब हम लोगों की यह लड़ाई आर पार की लड़ाई हो गई है ।










संबंधित समाचार