लखनऊ: सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर डिग्री शिक्षकों ने मनाया काला दिवस

डीएन संवाददाता

यूपी के डिग्री शिक्षकों ने काली पट्टी बांध कर अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन करते डिग्री शिक्षक
प्रदर्शन करते डिग्री शिक्षक


लखनऊ: यूपी के डिग्री शिक्षकों ने वेतन विसंगतियों को लेकर सरकार की नीतियों के विरोध में प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने फुपुक्टा के बैनर तले प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। साथ ही कार्य बहिष्कार कर काला दिवस मनाया। फुपुक्टा के अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि देश के कई दूसरे राज्यों में डिग्री शिक्षकों की सेवानिवृति की आयु बढ़ाई जा चुकी है, इसे यूपी में भी लागू किया जाए।

साथ ही उन्होनें मांग उठाई कि एपीआई आधारित प्रमोशन प्रक्रिया बंद कर प्रमोशन की पुरानी व्यवस्था लागू की जाये। यूपी के सभी विश्वविद्यालयों और शासकीय डिग्री कालेजों में खाली पदों को जल्द भर्ती कराने की मांग की, जिससे शिक्षण कार्य प्रभावित न हो।

प्रदर्शन के दौरान उठाई ये मांगे

यह भी पढ़ें | लखनऊ: नौकरी के लिए 5 दिनों से धरने पर बैठे कम्प्यूटर शिक्षक, कई की हालत बिगड़ी

1. परीक्षाओं में कापियां जांचने वाले शिक्षकों का पारिश्रमिक बढाया जाये।

2. डिग्री कालेजों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को प्रोफेसर उपनाम दिया जाये।

3. नई पेंशन स्कीम को बंद कर पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग।

यह भी पढ़ें | लखनऊ: विधानसभा के बाहर वित्तविहीन शिक्षकों और पुलिस में झड़प

4. शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए कमेटी का गठन

गिरफ्तारी का ऐलान

प्रदर्शनकारियों ने अपनी तमाम मांगों को रखते हुये केन्द्र और राज्य सरकार को अल्टीमेटम दिया और कहा कि अगर सरकार हमारी मांगों पर 5 सितंबर के पहले कोई फैसला नहीं लेती है तो देश भर के डिग्री शिक्षक सरकारी नीतियों के विरोध में अपनी गिरफ्तारी देगें।⁠⁠⁠⁠










संबंधित समाचार