Maharajganj: दिल्ली में आतंकियों के पकड़े जाने से भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट, आने-जाने वाले लोगों पर रखी जा रही पैनी नजर

डीएन ब्यूरो

दिल्ली में आतंकियों के पकड़े जाने के बाद भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी किया गया है। बॉर्डर की सुरक्षा में तैनात एसएसबी और पुलिस की टीमें नेपाल से आने और जाने वाले लोगों की गहन तलाशी ले रही हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

सुरक्षा में तैनात एसएसबी और पुलिस की टीमें
सुरक्षा में तैनात एसएसबी और पुलिस की टीमें


महराजगंजः दिल्ली में छह आतंकियों के पकड़े जाने के बाद उत्तर प्रदेश में पुलिस और सुरक्षा एजेंसी हाई अलर्ट पर है। महराजगंज जनपद से सटे भारत-नेपाल की 84 किलोमीटर सीमा पर बॉर्डर की सुरक्षा में तैनात एसएसबी और पुलिस की टीमें नेपाल से आने और जाने वाले लोगों की गहन तलाशी ले रही है। 

सीमा पर आने और जाने वाले लोगों की तलाशी 

जनपद के सोनौली सीमा पर एसएसबी और पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। सीमा से गुजरने वाले हर व्यक्तियों और उनके बैग और मालवाहक वाहनों की गहनता से जांच के बाद आने जाने दिया जा रहा है। एसपी ने बताया कि सभी सुरक्षा एजेंसियों नेपाल बॉर्डर पर अलर्ट में है।

सीमा पर पगडंडी रास्तो सहित मुख्य रास्ते पर हर आने जाने वालों की गहन तलाशी ली जा रही है ताकि कोई भी संदिग्ध और देश विरोधी व्यक्ति भारत में प्रवेश न कर सके।










संबंधित समाचार