UP Weather : यूपी के इन क्षेत्रों में मौसम ने बदली करवट, तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू, जानिए ताजा अपडेट
उत्तर प्रदेश में चिलचिलाती गर्मी के बाद अब प्रदेश में मौसम ने अपना मिजाज बदला है। यूपी के इन क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई है। जानिए मौसम का ताजा हाल डाइनामाइट न्यूज़ पर
लखनऊ: भीषण गर्मी के बाद शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में अचानक मौसम ने अपना मिजाज बदला है। प्रदेश के अमरोहा जिले और उसके आसपास के क्षेत्रों में अचानक आज मौसम बदल गया। कड़कड़ाती गर्मी की जगह पर यहां तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। जहां बीते कुछ दिनों से गर्मी ने क्षेत्र के लोगों का जीना मुश्किल रखा था। वहीं इस बीच हुई बारिश और तेज हवाओं ने गर्मी से राहत देने का काम किया है।
यह भी पढ़ें |
UP Weather Alert: यूपी में तेजी से करवट बदल रहा मौसम, इन जिलों में बरसेगी राहत की बारिश, जानिये ताजा मौसम अपडेट
उत्तर प्रदेश के कई अन्य क्षेत्र अभी भी गर्मी की मार झेल रहे है। लेकिन अमरोहा के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों जैसे गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और बलरामपुर में ठंडी हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई है। बारिश के बाद क्षेत्र में लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है।
यह भी पढ़ें |
Weather Update: दिल्ली के मौसम का बदला मिजाज, कुछ हिस्सों में हल्की बारिश, जानिये मौसम का ताजा अपडेट
एक ओर जहां बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं अचानक से बारिश शुरू हो जाने की वजह से किसान परेशान हो गए है। अभी गेहूं की कटाई बाकी है ऐसे में इस बीच अचानक से बारिश के शुरू होने से गेहूं और सरसों की फसलों को भारी नुकसान हो सकता है।