Uttar Pradesh: यूपी में संडे को लॉकडाउन जैसी बंदिशें, केवल इनको मिलेगी छूट, मास्क न पहनने पर भी बढ़ा जुर्माना

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में बढते कोरोना संकट के बाद यूपी सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए रविवार को लॉकडाउन जैसी बंदिशें लगाने की घोषणा कर दी है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

संडे लॉकडाउन की तैयारी में जुटा पुलिस-प्रशासन (फाइल फोटो)
संडे लॉकडाउन की तैयारी में जुटा पुलिस-प्रशासन (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना के बेकाबू होते मामलों को देखते हुए यूपी सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए राज्य में संडे (रविवार) को लॉकडाउन जैसे कड़े प्रतिबंध लगाने की अहम घोषणा कर दी है। यूपी सरकार ने इसे साप्ताहिक बंदी का नाम दिया है। इस दौरान रविवार को जरूरी सेवाओं को छोड़कर किसी को भी बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।

उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि कुछ मीडिया में रविवार को कंप्लीट लॉकडाउन की खबरें चल रही है। उन्होंने साफ किया कि यूपी सरकार द्वारा लॉकडाउन नहीं बल्कि केवल साप्ताहिक बंदी की जा रही है, ताकि व्यापक स्तर पर सेनेटाइजेशन अभियान चालाया जा सके। इस बंदी का उद्देश्य कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ना है। 

उत्तर प्रदेश में सरकार ने रविवार को पूर्ण बंदी की घोषणा करने के साथ ही मास्क न पहनने पर जुर्माना भी बढ़ा दिया है। मास्क न पहनने पर अब 1000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा और अगर कोई व्यक्ति दोबारा बिना मास्क के पकड़ा गया तो उसे 10,000 रुपये का जुर्माना देना होगा।

रविवार को होने वाली पूर्ण बंदी के दिन प्रदेश की प्रमुख जगहों को सैनेटाइज करने का काम किया जाएगा। 

यूपी में रविवार को साप्ताहिक बंदी की खास बातें 

रविवार को यूपी में सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्ण बंदी रहेगी। 
केवल आवश्यक सेवाएं ही रविवार को जारी रहेगी।
सभी बाज़ार और दफ़्तर बंद रहेंगे
रविवार को यूपी में व्यापक सेनेटाइजेशन अभियान चलेगा
सभी तरह की आपातकालीन सेवाएं संचालित होंगी। 










संबंधित समाचार