नकल विहीन परीक्षा में यूपी बोर्ड फेल..पहले ही दिन पेपर लीक, प्रश्नपत्र की फोटो वायरल
यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले ही दिन नकल विहीन परीक्षा आयोजित कराने के प्रशासन के दावों की पोल खुल गयी है। परीक्षा के पहले ही दिन का प्रश्नपत्र लीक हो गया। पढ़ें पूरी खबर..
लखनऊ: यूपी बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहिन बनाने के प्रशासन के दावों की पोल परीक्षा के पहले ही दिन खुल गयी है। नकल विहीन परीक्षा कराने की पहल फेल हो गयी है। यूपी के कई परीक्षा केन्द्रों में कई तरह की अब्यवस्थाएं सामने आयी है।
यह भी पढ़ें |
कानपुर में छात्रा ने संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगा कर दी जान
कुशीनगर में यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की हिंदी परीक्षा का पेपर लीक होने की खबर है। इस प्रश्नपत्र की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि पूर्वांचल इंटर कालेज से यह प्रश्न पत्र लीक हुआ।
यह भी पढ़े: यूपी बोर्ड परीक्षा महराजगंज से LIVE.. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम
मामला सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें |
Interview: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल टापर तेजस्वी और इंटरमीडिएट टापर प्रियांशी डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE
यह भी पढ़े: CCTV के साये में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू.. नकल माफियाओं की कमर तोड़ने की तैयारी
इसके अलावा कई परीक्षा केन्द्रों पर बड़ी लापरवाही भी सामना आयी है। औरैया में बारहवीं के परीक्षार्थियों को आज हिंदी का पेपर दिया गया, जबकि आज गृह विज्ञान का था।