यूपी, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बड़ा परिवहन समझौता

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर सरकार ने आज एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किये। इस समझौते का बाद तीनो राज्यों के बीच यात्रियों की सुविधा को लिये बसों का संचालन किया जायेगा।



लखनऊ: आज राजधानी स्थित मुख्यमंत्री आवास में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर की सरकारों ने तीनों राज्यों के बीच अंतर राज्य परिवहन समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर सरकार का आभार व्यक्त किया।

 

 

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि,मैं इस असवर पर उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर को बधाई देता हूं। उन्होंने बताया कि मुझे लगता है कि पछली बार त्रिवेंद्र रावत ने करार जानबूझ कर टाला था, क्योंकि आज उनका जन्मदिन है। इसलिये शायद आज के दिन ही रावत यह करार करना चाह रहे थे। उन्होनें कहा कि हरिद्वार में उत्तर प्रदेश का पर्यटन भवन बनेगा, जिसके लिए सरकार ने मंजूरी भी दे दी है । 

 

सीएम ने कहा जम्मू कश्मीर के साथ होने वाले करार से लखनऊ, कानपुर को जम्मू कश्मीर से जोड़ रहे हैं। जब हम पर्यटन की बात करते है तो वह भारतीय संस्क्रति को भी आगे बढ़ता है और वह राष्ट्रीय एकता को भी मजबूती देता है। उन्होनें कहा कि सरकार चाहती है कि उत्तर प्रदेश परिवहन अन्य प्रदेशों के साथ भी करार करे। पर्यटन विभाग को भी एक दिशा में काम करना चाइए। हम पर्यटन को बढ़ावा  देने के लिए हर प्रदेश में यूपी भवन बनाने के लिए तैयार है। यह समझौता बद्रीनाथ को अमरनाथ से जोड़ेगा।

इस समझौते से उत्तर प्रदेश के 3 शहरों मथुरा, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर से कटरा तक यूपी रोडवेज बस सेवा का संचालन करेगा। जिससे उत्तर प्रदेश के यात्रियों को वैष्णो देवी तक यात्रा करने में काफी आसानी होगी वही कार्यक्रम के दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्य और परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे।










संबंधित समाचार