लखनऊ: आतंकी अबु जैद 4 दिन की रिमांड पर
लखनऊ एटीएस की स्पेशल कोर्ट में आज आतंकी अबु जैद को पेश किया गया। कोर्ट में एटीएस ने अबु जैद के लिए 10 दिनों की रिमांड की मांग की थी, जिस पर कोर्ट ने 4 दिनों की रिमांड मंजूर कर ली।
लखनऊ: स्पेशल कोर्ट ने आतंकी अबु जैद से पूछताछ के लिये 4 दिनों की एटीएस रिमांड को मंजूरी दे दी है। एटीएस आतंकी अबु जैद से पूछताछ के बाद मामले में कई बड़े खुलासे कर सकती है। एटीएस ने कोर्ट में अबु जैद के लिए 10 दिनो की रिमांड की मांग की थी, जिस पर कोर्ट ने 4 दिनों की रिमांड स्वीकृत कर ली।
यह भी पढ़ें |
यूपी एटीएस ने आतंकवादी संगठन हिज़बुल मुजाहिदीन से जुड़े संदिग्ध को किया गिरफ्तार
गौरतलब है की अबु जैद को मुंबई एयरपोर्ट से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह सऊदी से मुंबई लौट रहा था। अबु जैद पर आरोप है कि सऊदी में रहते हुए उसने भारतीय युवाओं को आतंकी संगठनों में भर्ती करने के लिए प्रेरित किया। इस मामले में ट्रांजिट रिमांड पर आज एटीएस उसे कोर्ट में लेकर पहुंची।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: यूपी एटीएस ने किया टेरर फंडिंग से जुड़े मामले का पर्दाफाश, 10 आरोपी गिरफ्तारी